Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office Collection: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ में 10 नये चेहरे नजर आए, जिसकी एक्टिंग की तारीफ दर्शक से लेकर समीक्षक तक कर रहे हैं. फिल्म को जिसने भी देखा, सबकी आंखें भर आई. सोशल मीडिया पर आमिर की मूवी की तारीफ हो रही है. आमिर के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. तीन दिन में ही फिल्म में तगड़ा कलेक्शन कर लिया. हालांकि अब फिल्म की कमाई की स्पीड स्लो हो गई है. चलिए वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
वर्ल्डवाइड सितारे जमीन पर हिट हुई या फ्लॉप
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने भारत में करीब 82.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. जबकि छठे दिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 132 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. उम्मीद की जा रही है कि मूवी का कलेक्शन और बढ़ सकता है. हालांकि कल यानी 27 जून को काजोल की फिल्म मां और कन्नप्पा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इन दोनों मूवी के रिलीज होने से सितारे जमीन पर की कमाई में गिरावट आ सकती है. कन्नप्पा में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल और विष्णु मांचू ने काम किया हैं.
भारत में इतने करोड़ हुई सितारे जमीन पर की कमाई
- Sitaare Zameen Par Collection Day 1- 10.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 2- 21.7 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 3- 27.25 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 4- 8.88 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 5- 8.5 करोड़ रुपये
- Sitaare Zameen Par Collection Day 6- 7.25 करोड़ रुपये
Sitaare Zameen Par Total Collection- 82.40 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें– Thug Life Lifetime Collection: 200 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ फ्लॉप हुई या हिट? चौंकाने वाला है कलेक्शन