Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक बार फिर अजय जस्सी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकार शामिल हैं. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो फैंस के मन में सवाल है कि इसने पहले दिन झंडे गाड़े या औंधे मुंह गिर गई है. आइए बताते हैं इसका ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
सन ऑफ सरदार 2 के पहले दिन की कमाई कितनी रही?
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सुबह 10 बजे तक सिर्फ 0.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, यह केवल शुरुआती अनुमान हैं और शाम तक आंकड़े में बड़ा बदलाव हो सकता है.
फिल्म को मिली रही जबरदस्त टक्कर
‘सन ऑफ सरदार 2’ आज अकेले सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई, बल्कि इसके साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क 2’ आई है. दोनों ही फिल्मों का बज काफी वक्त से दर्शकों में बना हुआ था. ऐसे में वीकेंड कलेक्शन से कौन हिट हुई या कौन फ्लॉप, पता चल जायेगा. इसके अलावा इन दिनों थिएटर्स में न्यू कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ भी है, जो पहले से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 60 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म 4 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है.
अब इन दोनों फिल्मों की मजबूत मौजूदगी के चलते ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाना आसान नहीं है.
सुनील शेट्टी ने किया फिल्म का रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अजय देवगन और अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म देखने के बाद X (Twitter) पर लिखा, “दुनिया में इतनी सारी जगहों में से… ये पागलपन तो लंदन में ही हुआ. जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखी. यार, क्या जबरदस्त हंसी का धमाका था. अजय … वो जो आपने किया, हाहाहा… कमाल था. बहुत कम फिल्में होती हैं जो हर पीढ़ी को एक साथ इतना हंसा दें.”