Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: अजय देवगन अपने 13 साल के किरदार जस्सी को फिर से सिनेमाघरों में दिखाने के लिए तैयार है. जी हां साल 2025 की उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक सन ऑफ सरदार 2, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एडवेंचर कॉमेडी फिल्म दोहरे अंकों में ओपनिंग करने के लिए तैयार है, लेकिन ट्रेलर को मिले-जुले रिव्यू मिलने के बाद यह 2025 की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनर्स में जगह बनाने से चूक सकती है.
सन ऑफ सरदार 2 को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली
सन ऑफ सरदार 2 का ऑफिशियल ट्रेलर 11 जुलाई, 2025 को लॉन्च किया गया था. ट्रेलर स्कॉटलैंड की बैकग्राउंड पर आधारित एक जबरदस्त मनोरंजक फिल्म होने का वादा करता है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी अंदाज था. हालांकि सोशल मीडिया पर मूवी को एवरेज प्रतिक्रिया मिली. इस बज को देखते हुए कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो यह 10-12 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है. साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ के नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया और यह हिट साबित हुई थी.
सन ऑफ सरदार 2 वर्सेज 2025 में बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग फिल्में
- छावा: 33.10 करोड़
- सिकंदर: 30.06 करोड़
- हाउसफुल 5: 24.35 करोड़
- रेड 2: 19.71 करोड़
- स्काई फोर्स: 15.30 करोड़
- सितारे जमीन पर: 10.70 करोड़
- जालंधर 9.62 करोड़
- केसरी चैप्टर 2: 7.84 करोड़
- भूल चूक माफ: 7.20 करोड़
- देवा: 5.78 करोड़
सन ऑफ सरदार सीक्वल के बारे में
इस सीक्वल का निर्देशन विनय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार शामिल हैं. सन ऑफ सरदार 2 दुनिया भर के सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को आएगी.