Son of Sardaar 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे कई सितारे शामिल हैं. अब फिल्म की रिलीज वाले दिन चंकी पांडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट की कुछ BTS तस्वीरें साझा की हैं. इसमें वह कुछ स्टार कास्ट के साथ स्कॉटलैंड में सरदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
चंकी पांडे का सरदारों के साथ मजेदार पोस्ट
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ चंकी ने लिखा, “स्कॉटलैंड और मेरे सभी सरदारों ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग के दौरान खूब हंसी-मजाक किया. मुझे यकीन है कि इसे देखते समय आप भी ऐसा ही महसूस करेंगे.”
स्टार्स से लेकर फैंस तक के रिएक्शन
चंकी की पोस्ट पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ लग गई. सैयारा फेम एक्टर अहान पांडे की मां डीन पांडे ने कमेंट किया, “शुभकामनाएं चंकी!” वहीं फैंस भी कमेंट बॉक्स में फिल्म के लिए अपना उत्साह दिखा रहे हैं.
वहीं, एक यूजर ने लिखा, “सन ऑफ सरदार 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं.” जबकि, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सर, मैं हरियाणा से प्यारा सिंह – पेशेवर बॉडीगार्ड हूं.”
फिल्म की स्टारकास्ट और डिटेल्स
‘सन ऑफ सरदार 2’ 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे और संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है.