Son of Sardaar 2: अजय देवगन के फैंस के लिए 1 अगस्त का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है, क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2012 में आई संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत हिट फिल्म का सीक्वल है. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी एंटरटेनर के क्लाइमैक्स में गोलमाल 5 की घोषणा हुई है.
सन ऑफ सरदार 2 में रोहित शेट्टी का कैमियो
अजय देवगन अभिनीत सन ऑफ सरदार 2 में निर्देशक रोहित शेट्टी ने धमाकेदार कैमियो किया है. उनकी एंट्री फिल्म की क्लाइमेक्स के करीब आता है, जब निर्देशक और सिंघम अगेन के बीच बातचीत भी होती है. एक्टर उनसे पूछते हैं कि वह क्या कर रहे थे, जिस पर शेट्टी ने जवाब दिया, “गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं.” इस बात से फैंस को यह स्पष्ट हो गया कि गोलमाल का नया सीरीज जल्द ही आने वाला है.
कब गोलमाल 5 पर काम होगा शुरू
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो रोहित शेट्टी इन दिनों मुंबई में जॉन अब्राहम के साथ राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म सितंबर 2025 तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद यानी साल 2026 में वह तुरंत गोलमाल 5 की तैयारी में जुट जाएंगे और इसे फरवरी/मार्च 2026 तक फ्लोर पर ले जाएंगे. सूत्र ने आगे बताया कि गोलमाल 5 की कहानी तय हो चुकी है. गोलमाल 5 में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों की टोली है. यह सबसे ज्यादा पसंदीदा और सफल कॉमिक फ्रैंचाइजी है.