Son of Sardaar 2 Duja Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, जस्सी के रूप में “सन ऑफ सरदार 2” में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर उनके साथ नजर आएंगी. यह फिल्म, जो पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की “धड़क 2” से टकराएगी. इसी बीच मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
सन ऑफ सरदार का दूसरा ट्रेलर रिलीज
सन ऑफ सरदार 2 के पहले ट्रेलर ने जहां दर्शकों को स्कॉटलैंड में चल रहे पागलपन की एक झलक दिखाई थी, वहीं “दूजा” ट्रेलर जस्सी की दुनिया में चल रहे पागलपन को दिखाता है, जिसमें अनलिमिटेड हंसी और ड्रामा है. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के जस्सी कैरेक्टर से होती है, जो ट्रैक्टर चला रहा होता है. वह कहता है, ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है. पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार ओरतों के बीच में फंस गया. तीसरा माफिया फैमिल के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया.
सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर को देख क्या बोले यूजर्स
सन ऑफ सरदार 2 के दूसरे ट्रेलर को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये दूसरा ट्रेलर बढ़िया है… ब्लॉकबस्टर लोडिंग अब तो मैं जाउंगा पक्का.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये ट्रेलर ही पहली बार देखना था… मजा आया.. ये वाकई बहुत बढ़िया है.. अब 1 अगस्त का इंतजार नहीं हो रहा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर… अजय देवगन फैन वन ओनली अजय देवगन दिल पर छा गए.”
सन ऑफ सरदार 2 में ये स्टार्स हैं मौजूद
विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में दमदार स्टारकास्ट है, जिसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…