Son of Sardaar 2 First Review: इन दिनों थिएटर्स में मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ धूम मचा रही है. सैयारा को कड़ी टक्कर देने के लिए अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, 1 अगस्त को आ रही है. फिल्म में अजय दो एक्ट्रेसेस नीरू बाजवा और मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. आइए जानते हैं कि फिल्म क्रिटिक क्या कह रहे.
सुमित कडेल ने सन ऑफ सरदार को लेकर क्या कहा
फिल्म व्यापार विश्लेषक सुमित कडेल ने फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अपने एक्स पर लिखा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले से चल रही फिल्मों के बीच भी अच्छे खासे स्क्रीन और शोज़ अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी आ रही है और इसके फैमिली कॉमेडी जॉनर और अजय देवगन की स्टार पावर की वजह से छोटे शहरों में स्पॉट बुकिंग (सीधे थियेटर जाकर टिकट खरीदना) भी अच्छी हो सकती है. अगर फिल्म की ओपनिंग लगभग 10 करोड़ के आसपास होती है, तो इसे एक अच्छी शुरुआत माना जाएगा, मौजूदा हालातों को देखते हुए.
सन ऑफ सरदार 2 है फैमिली एंटरटेनर
फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने सन ऑफ सरदार 2 को लेकर अपने एक्स पर लिखा, पिछले कुछ महीनों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा समय चल रहा है. रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और माइथोलॉजी जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्में हाल ही में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं. ऐसे में अब एक पूरी तरह की फैमिली एंटरटेनर का आना केक पर चेरी जैसा साबित हो सकता है. अजय देवगन और सन ऑफ सरदार 2 इस अच्छी रफ्तार को बनाए रख सकती है. एडवांस बुकिंग के शुरुआती संकेत पॉजिटिव हैं, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज होगी. स्पॉट बुकिंग से और भी ज्यादा अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है.
Good times are there at the box office for last few months now and while films across romance, comedy, drama, action, and mythology have done well in the recent times, a complete family entertainer should be an icing on the cake.#AjayDevgn’s #SonOfSardaar2 should keep the… pic.twitter.com/o9Tfgr2Rcp
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) July 31, 2025