Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग रिलीज सन ऑफ सरदार 2: द रिटर्न ऑफ द सरदार के लिए कमर कस रहे हैं. इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसने फैंस को सुपरएक्साइटेड कर दिया है. अब किसी भी वक्त मोस्ट अवेटेड मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज होगा. जिसमें स्टोरीलाइन का पता चलेगा. आइये जानते हैं मूवी में कौन से स्टार्स धमाल मचाएंगे.
सन ऑफ सरदार 2 में ये स्टार्स मचाएंगे धमाल
सन ऑफ सरदार 2 में हमेशा मनोरंजक रहे जस्सी के रूप में अजय देवगन की वापसी के अलावा दमदार कलाकारों की टोली भी है. मृणाल ठाकुर ने रहस्यमयी राबिया, कुब्रा सैत ने उग्र मेहविश, रोशनी वालिया ने सबा और दीपक डोबरियाल ने गुल का किरदार निभाया है. रवि किशन राजा का किरदार निभा रहे हैं. वहीं बंटू पांडे के रूप में, संजय मिश्रा अपनी दमदार एक्टिंग दिखाते हैं. दिवंगत मुकुल देव और विंदू दारा सिंह, जो एक-दूसरे के दुश्मन हैं, टोनी और टीटू के रूप में अपनी अलग ही अराजकता लेकर आते हैं.
कौन से स्टार्स निभाएंगे कौन सा रोल
प्रेमलता के रूप में, अश्विनी कालसेकर ने अपनी जगह बनाई है और चंकी पांडे ने दानिश की भूमिका को और भी बेहतर बनाया है. डिंपल के रूप में, नीरू बाजवा ने अपना आकर्षण जोड़ा है. अजय देवगन और ज्योति देशपांडे, जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत “सन ऑफ सरदार 2” के निर्माता हैं.
सन ऑफ सरदार 2 का पोस्टर हुआ था रिलीज
बीते दिनों सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया गया. इसे अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और ट्रेलर रिलीज की तारीख का खुलासा किया. कैप्शन में लिखा है, “पाजी! 2 दिन बाद ‘इम्पॉसिबल’ की भी लगेगी क्लास. #SonOfSardaar2 का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होगा. देखते रहिए… सिनेमाघरों में 25 जुलाई को. #SardaarIsBack #SOS2.” एक फैन ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है.”
यह भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म हिट होगी या फुस्स, ओपनिंग डे पर छापेगी इतने नोट