Son Of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में 25 जुलाई को आ रही है. मूवी का रोमांटिक सॉन्ग ‘पहला तू दूजा तू’ रिलीज हो चुका है. गाने के बोल काफी अच्छे है, लेकिन इसमें अजय के फिंगर-स्टेप ने सबसे ज्यादा ध्यान दर्शकों का खींचा. गाने में अजय और मृणाल जो फिंगर स्टेप करते हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ यूजर्स ने इसे काफी फनी बताया और अब तो इसपर मीम्स भी बनने लगे हैं. इसपर अब अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने रिएक्ट किया है.
सन ऑफ सरदार 2 के गाने में अजय देवगन के वायरल ‘फिंगर डांस’ पर काजोल का रिएक्शन
काजोल ने अजय देवगन के वायरल ‘फिंगर डांस’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मिस मालिनी ने अपन इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें काजोल ने सन ऑफ सरदार 2 के अजय देवगन के फिंगर स्टेप को लेकर कहा, मुझे लगता है कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. वह अकेले ऐसे इंसान है जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं. पहले होता था कि चल के आते थे तो म्यूजिक उसके हिसाब से बनता था. अभी तो सिर्फ उंगलियों से कर रहे हैं. एक..दो..तीन..चार. मुझे लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बुद्धिमान डांसर्स में से एक हैं.
सन ऑफ सरदार 2 किस दिन हो रही रिलीज?
सन ऑफ सरदार 2 इसी महीने 25 जुलाई को रिलीज होगी. मूवी में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, साहिल मेहता, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, दिवंगत एक्टर मुकुल देव ने काम किया हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था.
यह भी पढ़ें–Maalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात