Son Of Sardaar 2: अगस्त के शुरुआत में ही अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर ने काम किया हैं. फिल्म को लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया है. अब अजय की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. काजोल ने अपने पति के फिल्म को सपोर्ट किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा, SOS2 के पूरे धमाके का बेसब्री से इंतजार है. अजय देवगन और पूरी टीम को ढेरों बधाई. वीडियो पर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं.
काजोल हाल ही में फिल्म सरजमीन में नजर आई थी. फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान थे. मूवी में काजोल ने एक मां का किरदार निभाया था, जो अपने पति और बेटे के झगड़े से जूझती दिखी. फिल्म में पृथ्वीराज यानी हरमन का लापता बेटा जम्मू के आतंकवादियों से जुड़ा होता है. मूवी को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है. कायोज एक्टर बोमन ईरानी का बेटा है.