23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सबसे बेहतरीन अहसास

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब तेज हुई है. फिल्म ने चार दिन में 25 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की है. इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने दर्शकों से मिल रहे प्यार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा.

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म के सीक्वल में कई नये स्टारकास्ट नजर आए, जिसे लेकर दर्शकों ने उत्सुकता दिखाई थी. मूवी में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह ने अहम किरदार निभाया. फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही है. फिल्म ने चार दिन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. अब एक्ट्रेस ने फिल्म को मिल रहे प्यार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सन ऑफ सरदार 2 को दर्शकों से मिल रहे प्यार पर मृणाल ठाकुर ने कही ये बात

मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सन ऑफ सरदार 2 को देखते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, SOS 2 का मिडनाइट शो देखते वक्त तालियों और सीटियां सुनने को मिली. ये सबसे बेहतरीन अहसास था. पैकअप के बाद वाला सीन. सन ऑफ सरदार 2 ने ओपनिंग डे पर 7.50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 7.25 करोड़, तीसरे दिन 9.64, चौथे दिन 0.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि चौथे दिन वाली कमाई अभी और बढ़ेगी. फिल्म का नेट कलेक्शन 25.2 करोड़ रुपये हो गया है.

Son Of Sardaar 2
Mrunal thakur on fans reaction to son of sardaar 2

सन ऑफ सरदार 2 की कहानी

सन ऑफ सरदार 2 की कहानी जस्सी रंधावा की कहानी है. जस्सी अपनी पत्नी को दोबारा से पाने के लिए स्कॉटलैंड जाता है. हालांकि उसकी पत्नी कहती है वह अब उससे प्यार नहीं करती और उससे तलाक लेना चाहती है. इस दौरान जस्सी की मुलाकात राबिया से होती है. राबिया से उसकी दोस्ती होती है. इस दौरान जस्सी एक नयी मुसीबत में फंस जाता है. वह माफिया के परिवार की बीच फंस जाता है. वह एक पाकिस्तानी लड़की का पिता बनता है, जिसकी शादी एक भारतीय से होने वाली होती है.

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel