Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म के सीक्वल में कई नये स्टारकास्ट नजर आए, जिसे लेकर दर्शकों ने उत्सुकता दिखाई थी. मूवी में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह ने अहम किरदार निभाया. फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे स्पीड पकड़ रही है. फिल्म ने चार दिन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. अब एक्ट्रेस ने फिल्म को मिल रहे प्यार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सन ऑफ सरदार 2 को दर्शकों से मिल रहे प्यार पर मृणाल ठाकुर ने कही ये बात
मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सन ऑफ सरदार 2 को देखते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, SOS 2 का मिडनाइट शो देखते वक्त तालियों और सीटियां सुनने को मिली. ये सबसे बेहतरीन अहसास था. पैकअप के बाद वाला सीन. सन ऑफ सरदार 2 ने ओपनिंग डे पर 7.50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 7.25 करोड़, तीसरे दिन 9.64, चौथे दिन 0.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि चौथे दिन वाली कमाई अभी और बढ़ेगी. फिल्म का नेट कलेक्शन 25.2 करोड़ रुपये हो गया है.

सन ऑफ सरदार 2 की कहानी
सन ऑफ सरदार 2 की कहानी जस्सी रंधावा की कहानी है. जस्सी अपनी पत्नी को दोबारा से पाने के लिए स्कॉटलैंड जाता है. हालांकि उसकी पत्नी कहती है वह अब उससे प्यार नहीं करती और उससे तलाक लेना चाहती है. इस दौरान जस्सी की मुलाकात राबिया से होती है. राबिया से उसकी दोस्ती होती है. इस दौरान जस्सी एक नयी मुसीबत में फंस जाता है. वह माफिया के परिवार की बीच फंस जाता है. वह एक पाकिस्तानी लड़की का पिता बनता है, जिसकी शादी एक भारतीय से होने वाली होती है.