27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Son of Sardaar 2 Release Date: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट अनाउंस, अजय देवगन लाएंगे नया एक्शन धमाका

Son of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पोस्टर साझा किया है. पोस्टर के साथ ही एक्टर ने रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है. पोस्टर पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म कब रिलीज होगी.

Son of Sardaar 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, अजय के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैंस लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेताब है. इस बीच एक्टर ने फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है. चलिए आपको फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताते हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में अजय पगड़ी पहने दिख रहे हैं और वह अपनी मूछों पर ताव दे रहे हैं और दो तोपों पर खड़े दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब आएगा मजा. एक यूजर ने लिखा, इस बार धमाल होगा. एक यूजर ने लिखा, कॉमेडी भरपूर होनी चाहिए.

‘सन ऑफ सरदार 2’ में ये होंगे कास्ट

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थी. जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’की घोषणा साल 2024 में हुई थी. इसमें अजय, मृणाल ठाकुर के अलावा चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग शुरू करने का एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था. वीडियो में अजय अपने सिर पर रूमाल बांधकर गुरुद्वारे में दिखे थे, जहां वह प्रार्थना कर रहे थे. बैकग्राउंड में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल सुनाए दे रहा था. एक्ट्रेस ने वीडियो में गुलाबी कुर्ता और पीले रंग की सलवार पहने दिखी थी और वह ढोल बजाकर भांगड़ा करते दिखी थी.

यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel