Son of Sardaar 2 Review Hit Or Flop: सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की जबरदस्त टक्कर 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर हुई. धड़क 2 जहां एक रोमांटिक फिल्म और एक गंभीर मुद्दे को बताती है, तो दूसरी तरफ अजय देवगन की मूवी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी. ऐसे में वीकेंड पर दर्शकों के थिएटर्स में देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा, ये तो शाम तक पता चल जाएगा. इस बीच सन ऑफ सरदार 2 को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों को ये मूवी कैसे लगी.
सन ऑफ सरदार 2 को लेकर आए ये रिव्यूज
एक्स पर सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक दमदार अजय देवगन शो जिसमें देसी कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भरपूर है. मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लगीं और उनका अभिनय भी शानदार है. कुछ सीन थोड़े लंबे लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर ये एक मजेदार फिल्म है. जो पहले पार्ट जैसा ही एंटरटेनमेंट देती है. एक यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है.
#SonOfSardaar2 – ⭐⭐⭐⭐⭐
— Kuldeep k 🌠 (@SANDEEPMH07) August 1, 2025
It's a wonderful movie, lots of comedy, lots of laughing moment, it's a completely family entertainers.
A must watch 🔥 @ajaydevgn #SonOfSardaar2review #AjayDevgn #MrunalThakur pic.twitter.com/5MtLGZBkxo
#SonOfSardaar2 is a hilarious family entertainer with a few dull moments. SOS2 packed with comedy and emotions. #AjayDevgn's comic avatar is outstanding while @mrunal0801 is outstanding as expected and the rest of the cast is also good. (3.5/5) #SonOfSardaar2Review pic.twitter.com/2aExpHgwqY
— Afroj Hussain (@TheAfroj) August 1, 2025
यूजर्स बोले- बेहतरीन फिल्म
एक और यूजर ने लिखा, यह एक बेहतरीन फिल्म है, भरपूर कॉमेडी, ढेर सारे हंसी के पल, यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है. जरूर देखें. एक और यूजर ने लिखा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर है जिसमें कुछ हल्के पल भी हैं. फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का अच्छा मेल है. अजय देवगन का कॉमिक अंदाज जबरदस्त है. वहीं मृणाल ठाकुर ने हमेशा की तरह शानदार परफॉर्मेंस दी है. बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है.