Son Of Sardaar 2: एक्टर मुकुल देव का निधन 23 मई 2025 को निधन हो गया था. मुकुल आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर में देखकर फैंस उन्हें काफी इमोशनल हो गए थे. एक इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने मुकुल को अपना फेवरेट को-स्टार बताया. उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 में मुकुल संग काम करने को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
मुकुल देव को याद कर विंदू दारा सिंह ने कही ये बात
विंदू दारा सिंह ने जूम संग इंटरव्यू में मुकुल देव को याद करते हुए कहा, मेरे साथ कई सारी यादें है क्योंकि हमने कई सारी वीडियोज बनाया था. मेरे पास उसके कई वीडियोज है. हम लोग साथ में शूटिंग के लिए जाते थे और वापस साथ में शूटिंग से आते थे. हमने साथ में कई शामें बिताई है. उसकी फैमिली आई थी, मेरी बेटी भी आई थी. हमने साथ में काफी मस्ती की थी. वह एक शानदार आदमी थी. सेट पर आप फील कर सकते थे कि मुकुल को सब कोई बहुत प्यार करते थे.
विंदू दारा सिंह बोले- वह हमेशा हमारे बीच…
विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल देव की मौत की खबर सुनकर हर कोई काफी दुखी हो गए थे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उसके बारे में किसी ने एक शब्द भी बुरा कहा था. वह बहुत केयरिंग और प्यारा था. वह सबसे अच्छे से बात करता था और अब वह हमारे बीच नहीं है. बात यह है कि वह अपने काम और इस सन ऑफ सरदार फ्रेंचाइजी के जरिए हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे.
मुकुल देव ने इन फिल्मों में किया था काम
मुकुल देव ने साल 1996 में शो “मुमकिन” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की. एक्टर ने अब कर एक से बढ़कर एक, सन ऑफ सरदार, जय हो, आर राजकुमार जैसी मूवीज में काम किया था. इसके अलावा मुकुल ने फियर फैक्टर इंडिया: सीजन 1 को होस्ट किया था.
यह भी पढ़ें–Maalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात