Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 1 अगस्त को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के बीच क्लैश देखने को मिला. दोनों फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल ही दिखा. अजय देवगन की मूवी ने पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई की, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने भी पहले दिन 3 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया. सन ऑफ सरदार 2- धड़क 2 को सैयारा से कड़ी टक्कर मिल रही है. दोनों को रिलीज हुए चार दिन हो गए, ऐसे में बाजी किसने मारी, यहां जानिए.
‘धड़क 2’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की
sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन धड़क 2 ने अभी तक लगभग 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसकी टोटल कमाई 11.43 करोड़ हो गई है. शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला था, लेकिन टिकट खिड़की पर वैसा रिस्पांस देखने को नहीं मिला. एक मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘धड़क 2’ देखकर दिल दहल गया. ये सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, ये उस कड़वी सच्चाई का आईना है जो आज भी हमारे समाज में जिंदा है.
सन ऑफ सरदार 2 आगे निकली धड़क 2 से
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सन ऑफ सरदार 2 ने चौथे दिन 0.01 करोड़ रुपये अपने खाते में बटोरे, जिसके बाद कुल कमाई मूवी की 25.15 करोड़ हो गई है. फिल्म धड़क 2 से बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है. मूवी में अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा जैसे सेलेब्स ने काम किया हैं.