Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: अगस्त की शुरुआत हिंदी सिनेमा के लिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही. जहां सैयारा तीसरे हफ्ते में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, जबकि महावतार नरसिम्हा ने हिंदी वर्जन में धूम मचा दी. अब थियेटर्स में दो बिग बजट मूवीज के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. जिसमें सबसे पहली तो अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 है, दूसरी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 है. दोनों सीक्वल की जंग में बॉक्स ऑफिस किंग कौन बना. आइये जानते हैं.
सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रेड 2 और दृश्यम 2 की सुपर सफलता के बाद अजय देवगन, मृणाल ठाकुल, रवि किशन के साथ सन ऑफ सरदार 2 लेकर आए. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर कॉमेडी एंटरटेनर काफी सुस्त रही. इसने मॉर्निंग शोज मिलाकर अभी तक 6.21 करोड़ की कमाई की, जो सिंघम स्टार के लिए काफी कम है.
धड़क 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तृप्ति और सिद्धांत की रोमांटिक लवस्टोरी धड़क 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन मिली, यही वजह है कि इसकी ओपनिंग भी काफी सुस्त रही. sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो मॉर्निंग शोज तक इसने 2.94 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट्स की मानें तो धड़क 2 की शुरुआती कमाई लगभग 2.50-3 करोड़ के बीच ही होगी.
सैयारा ने बिगाड़ा सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का गेम
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की रिलीज के बावजूद, सैयारा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. मोहित सूरी की इस फिल्म ने गुरुवार को 6.50 करोड़ कमाए और शुक्रवार को इसकी कमाई में मामूली उछाल आने की संभावना है और यह संभवतः 7 करोड़ को पार कर जाएगी. यह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बराबर है.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने सनी देओल संग अपने बॉन्ड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें कोई हरा नहीं सकता