Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: इस शुक्रवार यानी 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में टकराने वाली हैं. पहली अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और दूसरी तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’. लेकिन जहां आमतौर पर इस तरह क्लैश तनाव का माहौल बना देती है, वहीं इन दोनों फिल्मों की लीड एक्ट्रेसेज मृणाल ठाकुर और तृप्ति डिमरी ने एक-दूसरे को खुलकर शुभकामनाएं देकर सबका दिल जीत लिया.
मृणाल ने दिखाई बड़प्पन, तृप्ति ने दिया प्यारभरा जवाब

मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “धड़क 2” का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “यह रिलीज का हफ्ता है और उत्साह वाकई में है!! #TeamSOS2 और #TeamDhadak2 के लिए यह एक अविश्वसनीय पल है, बस 4 दिन बाकी हैं और मैं इसे रोक नहीं पा रही हूं! @siddhantchaturvedi @tripti_dimri और पूरी धड़क 2 टीम को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.”
इस पर तृप्ति डिमरी ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया, “आपको और पूरी टीम को रिलीज के लिए शुभकामनाएं! हमारी दोनों फिल्मों को वो सारा प्यार मिले जिसकी वे हकदार हैं.”

सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इस एनर्जी को आगे बढ़ाया और सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे में…
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म “सन ऑफ सरदार” (2012) का यह सीक्वल एक फैमिली एंटरटेनर और कॉमेडी धमाका है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इसके निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा हैं. यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म दुनियाभर में 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘धड़क 2’ की नई शुरुआत
शशांक खेतान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “धड़क 2” में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी एक फ्रेश जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसका म्यूजिक व स्टोरीलाइन काफी चर्चित है.