27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonali Bendre ने सालों बाद राज ठाकरे संग अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी पत्नी और मेरी…

Sonali Bendre: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ वर्षों पहले प्रेम संबंधों की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने लोगों की ओर से इस तरह की अफवाहें फैलाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इन सबमें परिवार शामिल होते हैं. दरअसल राज ठाकरे के साथ उनके अफेयर होने की अफवाहें तब उड़ी, जब दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ.

Sonali Bendre: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की सुंदरता के फैंस कायल हैं. 90 दशक की एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा भी है. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ वर्षों पहले प्रेम संबंधों की अफवाहों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि हमारा कोई रिश्ता नहीं था, ये बातें महज अफवाह है.

सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग लिंकअप की अफवाहों पर किया रिएक्ट

दरअसल बीते दिनों एक क्लिप वायरल हुई. जिसको देखकर नेटिजन्स अटकले लगाने लगे कि सालों पहले राज ठाकरे का सोनाली पर क्रश था. एएनआई से बातचीत में बेंद्रे ने कहा, “क्या उन्होंने… मुझे इस पर संदेह है.” जहां तक वीडियो की बात है, तो “मैं अपनी बहन से बात कर रही थी, जो वहीं मौजूद थी.” सोनाली बेंद्रे ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि जब लोग इस तरह से बात करते हैं, तो यह बहुत अच्छा नहीं लगता. इन गॉसिप में परिवार और लोग सब शामिल हो जाते हैं.”

राज और सोनाली के परिवार के बीच है सालों पुराना रिलेशन

उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच संबंध दशकों पुराने हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इस तथ्य के अलावा कि मेरे जीजा जो एक क्रिकेटर हैं और इसलिए राज के चचेरे भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे… बहन के पति और वे हमेशा एक साथ खेलते थे. दूसरी बात, मेरी बहन की सास रामनारायण रुइया कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य पढ़ाती थीं, जहां से मैं हूं.”

राजनीति में कदम नहीं रखना चाहती सोनाली बेंद्रे

अभिनेत्री ने आगे यह भी बताया कि राज ठाकरे की पत्नी और उनकी मां और मेरी मासी काफी अच्छे दोस्त थे, तो आना जाना होता ही था. राज की सास ने मुझे 10 दिनों तक अपने पास भी रखा था, क्योंकि हमलोग एक परिवार के जैसे हैं. राजनीति में उनकी रुचि के बारे में पूछे जाने पर, ‘दिलजले’ अभिनेत्री ने किसी भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से दृढ़ता से इनकार किया.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप? करेगी तगड़ी कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel