Sonali Bendre: सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी है. हालांकि कुछ समय से उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही है, लेकिन इसके बावजूद वो नए प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर चुके है. फिल्मों के अलावा सलमान खान एक शानदार पर्सनैलिटी के लिए भी जाने जाते है और सभी जानते है कि सलमान खान मुश्किल समय में सबकी मदद करते है और उनके साथ खड़े होते है. इसी बीच सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के समय की बातें और अनुभव शेयर किया है.
मेरे लिए न्यूयॉर्क के 2 चक्कर लगाए
हाल ही में सोनाली ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सलमान के साथ बने अच्छे रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वह सलमान खान के साथ 1999 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में काम करती थी, तब वह शॉट देते वक्त मुंह बनाया करते थे. साथ ही हमारे बीच झगड़े भी होते थे, जिस वजह से हमारा रिश्ता अच्छा नहीं बन पाया. लेकिन जब सलमान को हाई-ग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर के बारे में पता चला, तब उनका दूसरा रूप देखने को मिला, जो मेरे दिल को छू गया.
सलमान बहुत ही सेंसेटिव है
सोनाली ने आगे बताया कि ‘सलमान एक बच्चे की तरह है और वह हर चीज में शानदार है. जो इंसान कैमरे के पीछे मुंह बनाया करते थे, उसने मेरी बीमारी के समय मेरी सेहत जानने के लिए न्यूयॉर्क के 2 चक्कर लगाए. इसके अलावा सलमान मेरे पति गोल्डी को फोन करके मेरे बारे में पूछा करते थे और अच्छे इलाज के लिए सुझाव देते थे. जिसके बाद मैं हैरान हो जाती थी. जब उन्हें यकीन हुआ कि मेरा इलाज अच्छे डॉक्टर कर रहे है, तब वह शांत हो गए. सलमान बहुत ही सेंसेटिव और देखभाल करने वाले इंसान है.’
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 को रिलीज से पहले देखना चाहते है! तो कल तक का है समय, जल्द करें वोटिंग