Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम को लेकर बीते दिन खबर थी कि सिंगर ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में अपने लाइव कॉन्सर्ट में दौरान कथित तौर पर पत्थरबाजी का सामना किया था. अब इस घटना पर खुद सोनू निगम का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इस मामले का पूरा सच बताया है कि कॉन्सर्ट में उनपर पत्थर या बोतल नहीं, बल्कि एक फैन ने बैंड फेंका था. बैंड को उन्होंने ‘पूकी’ नाम दिया है.
यहां देखें सोनू निगम का इंस्टाग्राम पोस्ट-
पत्थर-बोतल नहीं, मंच पर वेप फेंका गया
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि भीड़ में से किसी ने उन पर एक वेप फेंका था, जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद ऑडियंस से मंच पर कोई भी चीज न फेंकने का अनुरोध किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि कुछ मीडिया में बताया गया है. मंच पर किसी ने एक वेप फेंकी थी जो शुभांकर की छाती पर लगी और तभी मुझे इस बारे में बताया गया. मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा.’
सोनू निगम ने पहना ‘पूकी’ बैंड
गायक ने आगे बताया कि जिसने स्टेज पर गुलाबी रंग का हेयर बैंड फेंका था, उसे उन्होंने तुरंत ही परफॉर्म करते पहन लिया था. सोनू निगम ने इस बैंड को ‘पूकी (प्यारी या आकर्षक)’ नाम दिया. गायक ने कहा, ‘इसके बाद मंच पर केवल पूकी बैंड ही दिखा. जो वास्तव में पूकी ही था.’
क्या था पूरा मामला?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू निगम के डीटीयू में कॉन्सर्ट अव्यवस्था फैल गई थी, जिसकी बाद दर्शकों के अभद्र व्यवहार की वजह से कॉन्सर्ट को बीच में ही रोकना पड़ा था. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस कॉन्सर्ट में लगभग एक लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे और कुछ लोगों ने कथित तौर पर सोनू निगम के ऊपर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें भी फेंकी थीं. इस दौरान सोनू निगम ने भीड़ से अपील करते हुए कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पे, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें.’