Sonu Nigam: सोनू निगम भारत के दिग्गज सिंगर्स में शुमार हैं. वह अपने हर गाने से इंडस्ट्री में राज करते हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. यह पोस्ट खुद सिंगर का नहीं, बल्कि उनके बेटे निवान निगम का है, जो अब 17 साल के हो गए हैं. सोनू निगम के इस पोस्ट में यूजर्स निवान निगम के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देख सकते हैं. इसे देखकर तो खुद फिटनेस फ्रिक टाइगर श्रॉफ भी दंग रह गए हैं. अब निवान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसपर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट-
2 साल में इतना बदल गए निवान निगम
निवान निगम ने हाल ही में अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह फैट टू फिट होने तक के अपने सफर को दिखा रहे हैं. इन तस्वीरों में निवान अपने 6 पैक एब्स को शो ऑफ कर रहे हैं. उनकी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को चौंका दिया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए निवान ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दो साल में मेरी जिंदगी बदल गई.’ अब उनके पिता सोनू निगम ने भी बेटे के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने निवान की पोस्ट को फिर से शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान का आशीर्वाद तुम पर हमेशा बना रहे, मेरे बेटे. आज मैं तुम्हें सिर्फ आशीर्वाद ही दे सकता हूं. तुम्हारी पहली पोस्ट के लिए बधाई.’
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
फैंस और सेलेब्रिटीज का रिएक्शन
सोनू निगम के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के फिटनेस आइकन टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया. उन्होंने निवान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया भाई.’ वहीं, एक्टर स्वप्निल जोशी ने कमेंट करते हुए कहा, ‘क्या बदलाव है! बधाई और जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ इनके अलावा खुद निवान की मां ने भी अपने लाडले की तारीफ की. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सोनू निगम के बेटे के ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ की.