24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

South OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा साउथ फिल्मों का कब्जा, रिलीज होगी ये धांसू मूवीज, अगर नहीं देखी तो होगा पछतावा

South OTT Releases This Week (June 9 To 15): इस हफ्ते साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई नई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं, जिसे देखकर दर्शक बोर नहीं होंगे. खासकर तेलुगु हॉरर-कॉमेडी ‘शुभम’ और मलयालम फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना’ दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

South OTT Releases This Week (June 9 To 15): साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस हफ्ते कई नयी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसकी चर्चा पहले से ही सोशल मीडिया पर हो रही है. सबसे ज्यादा चर्चा तेलुगु हॉरर-कॉमेडी ‘शुभम’ और मलयालम फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना’ है, जिसे अब आप घर पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं. यहां आपको 9 से 15 जून के बीच में रिलीज होने वाली साउथ मूवीज के बारे में बताते हैं.

Alappuzha Gymkhana- SonyLIV

मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ थिएटर में सफल प्रदर्शन करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 13 जून को आ रही है. फिल्म पांच दोस्तों की जिंदगी पर बेस्ड है जो स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद अपने फ्यूचर को लेकर अनश्योर है. वह अपने स्पोर्ट्स कोटा का सहारा आगे की पढ़ाई के लिए करते हैं. इसमें इसमें अनघा रवि, नासलेन के. गफूर जैसे कलाकार हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी.

Padakkalam- JioHotstar

ये एक फैंटेसी कॉमेडी-ड्रामा है, जो जियो हॉटस्टार पर 10 जून से स्ट्रीम हो रहा है. फिल्म में सूरज वेंजरामूडू और शराफुद्दीन ने लीड रोल निभाया है और इसकी स्टोरी चार दोस्तों की है. इसमें चारों दोस्त अपने प्रोफेसर से लड़ने के लिए जादुई बोर्ड गेम की हेल्प लेते हैं, जिसमें नये टर्न एंड ट्विस्ट आते हैं. फिल्म काफी मजेदार है.

Subham- SunNXT

फिल्म शुभम 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की स्टोरी केबल टीवी ऑपरेटर श्रीनू और उसके दो दोस्तों पर है. कहानी भीमुनिपट्टनम गांव में सेट है.

Aa Okkati Adakku- ETvwin

आ ओक्कति अडक्कू की कहानी एक अनमैरिड लड़के पर फोकस्ड है, जिसे एक वैवाहिक वेब साइट धोखा देता है. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. फिल्म का निर्माण राजीव चिलका ने किया था.

Eleven- Tentkotta, AhaTamil, SimplySouth, Prime Video

इलेवन में नवीन चंद्रा, अभिरामी, दिलीपन, ऋत्विका, आदुकलम नरेन, रेया हरि, शशांक जैसे कलाकारों ने काम किया है. मूवी एक पुलिसकर्मी के आस-पास घूमती है.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel