23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stree 3: दिनेश विजान ने ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह हमारे थानोस हैं

Stree 3: हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने स्त्री 3 की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद से ही दर्शक ये जानना चाहते थे कि इसमें अक्षय कुमार होंगे या नहीं. अब इसका खुलासा हो गया है.

Stree 3: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने दर्शकों को खूब डराया. हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. मूवी में कई बड़े स्टार्स ने कैमियो रोल निभाया था, जिसमें अक्षय कुमार, तमन्ना और वरुण धवन शामिल है. अक्षय का कॉमेडी अंदाज फैंस को फिल्म में काफी पसंद आया था. कुछ दिन पहले ही मैडॉक फिल्म्स ने स्त्री 3 की की घोषणा की थी. फिल्म 13 अगस्त, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच सोशल मीडिया ऐसी चर्चा हो रही है कि अक्षय तीसरे पार्ट में होंगे या नहीं.

स्त्री 3 का हिस्सा होंगे अक्षय कुमार?

फिल्म स्काई फोर्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह फिल्म दिनेश विजान के साथ उनके ‘डेढ़’ सहयोग को दर्शाती है. जिसके बाद उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह स्त्री 3 में कोई भूमिका प्ले करेंगे. इसपर एक्टर ने कहा, मैं क्या कह सकता हूं, दिनेश और ज्योति को ये डिसाइड करना है. वही लोग पैसे लगाने वाले हैं. आगे एक्टर ने कहा, और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है. दिनेश विजान ने कंफर्म किया है कि अक्षय स्त्री 3 का पार्ट होंगे. दिनेश ने कहा कि, “बेशक, वह ब्रह्मांड का एक हिस्सा है. वह हमारा थानोस हैं.”

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर स्काई फोर्स में नजर आएंगे. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्टर जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला के साथ दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. उनके पास फिल्म हाउसफुल 5 भी है, जिसमें फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी,रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर भी हैं.

यह भी पढ़ें– Stree 3 के डर से थर-थर कांपेंगे दर्शक, इस दिन थिएटर में होगी रिलीज, जानें भेड़िया 2- महा मुंज्या किस दिन आएगी

यह भी पढ़ें– Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel