सुनील शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी और भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. इसके अलावा सुनील अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर भी चर्चा में है. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के उन फिल्मों का बचाव किया, जो बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई. एक्टर ने कहा कि वह दिल से काम करते हैं और जब उन्हें अच्छे विषय की मूवी मिलती है और वह मैजिक करती है.
सलमान खान की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर क्या कहा सुनील शेट्टी ने?
दरअसल, बीते कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही. हालिया रिलीज सिकंदर पिट गई और उनका स्वैग और स्टार पावर मूवी को फ्लॉप होने स बचा नहीं पाया. लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी फ्लॉप हम 200 करोड़ की फिल्म की बात करते हैं, जबकि आधी इंडस्ट्री के लिए वह हिट नहीं सुपरहिट है . कभी-कभी आप गलत फिल्मों का सेलेएक्शन कर लेते हैं और वह दिल के काम करते हैं. जब सलमान को अच्छा सब्जेक्ट मिलता है फिल्म में तो वह मैजिक करते हैं. उनकी ना चलने वाली फिल्म 200 करोड़ कमाती है. इस साल की सारी फिल्में का नंबर देख लेना और आप देखेंगे कि उन फिल्मों का नंबर्स सलमान की मूवीज से कम है.
सलमान की फिल्मों का नहीं चल रहा कमाल
सलमान खान की पिछली रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. फिल्म ने सिर्फ 184. 6 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर में किया था. उनकी फिल्म टाइगर 3 ने दुनियाभर में 464 करोड़ का बिजनेस किया था. इस मूवी में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने काम किया था. उनकी लेटेस्ट रिलीज सिकंजरने 10 दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन किया था, जैसा कि मेकर्स ने बताया था. सेकल्निक की एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में फिल्म ने 184.6 करोड़ का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला