24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Suniel Shetty ने सलमान खान की बॉक्स ऑफिस असफलताओं पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम उनकी 200 करोड़ की फिल्म…

पिछले कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं. हाल ही में रिलीज़ सिकंदर भी फ्लॉप रही. सुनील शेट्टी ने इसपर भाईजान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अच्छे विषय की मूवी मिलती है और वह मैजिक करती है.

सुनील शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी और भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. इसके अलावा सुनील अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर भी चर्चा में है. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के उन फिल्मों का बचाव किया, जो बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई. एक्टर ने कहा कि वह दिल से काम करते हैं और जब उन्हें अच्छे विषय की मूवी मिलती है और वह मैजिक करती है.

सलमान खान की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर क्या कहा सुनील शेट्टी ने?

दरअसल, बीते कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पा रही. हालिया रिलीज सिकंदर पिट गई और उनका स्वैग और स्टार पावर मूवी को फ्लॉप होने स बचा नहीं पाया. लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी फ्लॉप हम 200 करोड़ की फिल्म की बात करते हैं, जबकि आधी इंडस्ट्री के लिए वह हिट नहीं सुपरहिट है . कभी-कभी आप गलत फिल्मों का सेलेएक्शन कर लेते हैं और वह दिल के काम करते हैं. जब सलमान को अच्छा सब्जेक्ट मिलता है फिल्म में तो वह मैजिक करते हैं. उनकी ना चलने वाली फिल्म 200 करोड़ कमाती है. इस साल की सारी फिल्में का नंबर देख लेना और आप देखेंगे कि उन फिल्मों का नंबर्स सलमान की मूवीज से कम है.

सलमान की फिल्मों का नहीं चल रहा कमाल

सलमान खान की पिछली रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. फिल्म ने सिर्फ 184. 6 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर में किया था. उनकी फिल्म टाइगर 3 ने दुनियाभर में 464 करोड़ का बिजनेस किया था. इस मूवी में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने काम किया था. उनकी लेटेस्ट रिलीज सिकंजरने 10 दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन किया था, जैसा कि मेकर्स ने बताया था. सेकल्निक की एक रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर में फिल्म ने 184.6 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel