Sunjay Kapur Educational Qualification: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने भारतीय व्यवसायी संजय कपूर का 53 वर्ष की आयु में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में निधन हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई, जब पोलो मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. ऐसे में करिश्मा कपूर अपनो बच्चों कियान और समायरा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई. उनके साथ करीना और सैफ अली खान भी स्पॉट किए गए.
संजय कपूर ने कब ज्वाइन किया बिजनेस
संजय कपूर, रानी कपूर और स्वर्गीय सुरिंदर कपूर के बेटे थे, जो भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में अग्रणी थे और सोना ग्रुप को खड़ा किया था. कम उम्र से ही, संजय को पारिवारिक विरासत के उत्तराधिकारी के रूप में पहचाना जाता था. उन उम्मीदों को पूरा करते हुए, वह 2003 में बिजनेस में शामिल हो गए और इसके वर्ल्डवाइड फैलाया.
कितने पढ़े-लिखे हैं संजय कपूर
संजय कपूर ने बिजनेस में काफी मेहनत की. यही वजह है कि वह सोना कॉमस्टार में अध्यक्ष के पद पर पहुंचे. एक सफल बिजनेसमैन होने के नाते वह काफी पढ़े-लिखे भी थे. बॉलीवुडशादियों की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई. उसके बाद वह देहरादून के दून स्कूल में चले गए. बाद में उन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त की और लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बारे में
करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को मुंबई में संजय संग सात फेरे लिए. उसके बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास आ गई. बाद में कपल ने आपसी समझदारी से साल 2016 में एक दूसरे संग तलाक ले लिया. उनके दो बच्चे हैं. जिसका नाम समायरा और कियान है.
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: 13वें दिन अक्षय की फिल्म ने बजा दिया डंका, 250 करोड़ के करीब पहुंची कमाई