24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunjay Kapur Educational Qualification: सिर्फ बिजनेस ही नहीं, पढ़ाई में भी नंबर 1 थे संजय कपूर, देखें हाई-क्वालिफाइड डिग्रियां

Sunjay Kapur Educational Qualification: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर एक सफल बिजनेसमैन है. उनके पास अरबों की संपत्ति है. 19 जून को उनका अंतिम संस्कार होना है. एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली पहुंच गई है. आइये एक नजर डालते हैं कि आखिर वह कितने पढ़े लिखे हैं.

Sunjay Kapur Educational Qualification: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने भारतीय व्यवसायी संजय कपूर का 53 वर्ष की आयु में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में निधन हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई, जब पोलो मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. ऐसे में करिश्मा कपूर अपनो बच्चों कियान और समायरा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई. उनके साथ करीना और सैफ अली खान भी स्पॉट किए गए.

संजय कपूर ने कब ज्वाइन किया बिजनेस

संजय कपूर, रानी कपूर और स्वर्गीय सुरिंदर कपूर के बेटे थे, जो भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में अग्रणी थे और सोना ग्रुप को खड़ा किया था. कम उम्र से ही, संजय को पारिवारिक विरासत के उत्तराधिकारी के रूप में पहचाना जाता था. उन उम्मीदों को पूरा करते हुए, वह 2003 में बिजनेस में शामिल हो गए और इसके वर्ल्डवाइड फैलाया.

कितने पढ़े-लिखे हैं संजय कपूर

संजय कपूर ने बिजनेस में काफी मेहनत की. यही वजह है कि वह सोना कॉमस्टार में अध्यक्ष के पद पर पहुंचे. एक सफल बिजनेसमैन होने के नाते वह काफी पढ़े-लिखे भी थे. बॉलीवुडशादियों की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई. उसके बाद वह देहरादून के दून स्कूल में चले गए. बाद में उन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त की और लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बारे में

करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को मुंबई में संजय संग सात फेरे लिए. उसके बाद दोनों के रिश्ते में खट्टास आ गई. बाद में कपल ने आपसी समझदारी से साल 2016 में एक दूसरे संग तलाक ले लिया. उनके दो बच्चे हैं. जिसका नाम समायरा और कियान है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: 13वें दिन अक्षय की फिल्म ने बजा दिया डंका, 250 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel