24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunjay Kapur संग करिश्मा कपूर की शादी अरेंज थी या लव मैरिज, इस करीबी ने किया था खुलासा, होंगे शॉक्ड

Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका जाना हर किसी के लिए एक सदमा की तरह था. 19 जून को संजय का दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा. इसी बीच आइये जानते हैं संजय और करिश्मा की शादी लव है या अरेंज.

Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून, 2025 को इंग्लैंड के विंडसर में पोलो खेलते समय हुआ. मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली थी, जिसके वजह से उन्हें गंभीर एलर्जी हुई और कार्डियक अरेस्ट हुआ. मौके पर चिकित्सा सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

करिश्मा कपूर की संजय कपूर संग लव या अरेंज मैरिज हुई थी

करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर 2003 को मुंबई में एक ग्रैंड, लेकिन प्राइवेट तरीके से संजय कपूर संग शादी रचाई थी. हालांकि यह लव मैरिज थी या अरेंज, यह कई लोगों को नहीं पता थी. इसपर रणधीर कपूर ने रेडिफ से कहा था, “हम आपको कुछ दिनों में तारीख बता पाएंगे. शादी तय की गई है. करिश्मा और संजय दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन ये रिश्ता आम दोस्तों की मदद से तय किया गया है.” करिश्मा ने भी अपनी ओर से कहा था, “मेरे माता-पिता मेरी शादी तय करेंगे.”

शादी के कई सालों बाद टूट गया करिश्मा और संजय का रिश्ता

हालांकि शादी के कुछ सालों बाद उनकी शादी में दरार आ गई. संजय 2003 से 2016 तक करिश्मा संग रहे. उनके दो बच्चे हैं, जिसका नाम समायरा और बेटा कियान है. पूर्व जोड़े ने 2005 में अपनी बेटी समायरा कपूर का स्वागत किया. 2011 में उनके बेटे कियान के आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया. हालांकि, उसके बाद कपल का रिश्ता टूट गया. करिश्मा ने अपने एक्स पति पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे. जिसमें बुरा व्यवहार करना शामिल है. दूसरी ओर, संजय ने दावा किया कि उसने उनसे सिर्फ उनकी दौलत के लिए शादी की थी.

संजय कपूर की दूसरी पत्नी

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की. प्रिया को विक्रम चटवाल ​​से अपनी पिछली शादी से एक बेटी सफीरा चटवाल ​​थी. 2018 में संजय और प्रिया को एक बेटे अजारियस का जन्म हुआ. उद्यमी और पोलो खिलाड़ी का अंतिम संस्कार 19 जून को नई दिल्ली में होगा.

यह भी पढ़ें-Son of Sardaar 2 Release Date: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट अनाउंस, अजय देवगन लाएंगे नया एक्शन धमाका

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel