Sunjay Kapur-Karisma Kapoor Net Worth: इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन हो गया. उनकी उम्र 53 साल थी. संजय की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें खेल के दौरान हार्ट अटैक आया. संजय और करिश्मा की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली थी और दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया था. चलिए आपको बताते हैं दोनों की नेट वर्थ.
करिश्मा कपूर का नेट वर्थ
करिश्मा कपूर ने 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह कपूर परिवार की पहली एक्ट्रेस थी, जिन्होंने एक्टिंग को अपने करियर के रूप में चुना था. एक्ट्रेस ने दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी, कुली नंबर 1, जुड़वां, हीरो नंबर 1, हम साथ साथ है जैसी दमदार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ 85-90 करोड़ रुपये है. एक्टिंग से वह भले दूर है, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज, ऐड से तगड़ी कमाई करती है. एक्ट्रेस बेबीओए कंपनी में भी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखती हैं.
संजय कपूर का नेट वर्थ
साल 2025 में संजय कपूर को फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची में 2623वें स्थान पर जगह मिली थी. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 12,450 करोड़ रुपये थी. वह सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे, जिसकी नींव उनके दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर ने वर्ष 1995 में रखी थी. पिता के निधन के बाद 2015 में संजय ने कंपनी की बागडोर संभाली और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार दिया. उन्होंने टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कई स्टार्टअप्स में निवेश किया था. इसके अलावा, उनके यूके, जर्मनी और अमेरिका में भी बिजनेस टाई अप्स किया था. इसके अलावा उनके पास दिल्ली, मुंबई और लंदन जैसे शहरों में प्रॉपर्टीज थी.
यह भी पढ़ें– Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति