Sunjay Kapur Last Conversation: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार यानी 12 मई को निधन हुआ था. उनके निधन की खबर से उनके दोस्त सदमे में है. संजय का निधन पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. उनके निधन पर बॉलीवुड से कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है. उनकी करीबी दोस्त शालिनी पासी ने अपने दोस्त के निधन पर दुख जताया. साथ ही बताया कि उनके बीच आखिरी बातचीत क्या हुई थी.
संजय कपूर के निधन पर करीबी दोस्त ने जताया दुख
शालिनी पासी ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपने फ्रेंड संजय कपूर के निधन पर दुख जताते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया. शालिनी ने कहा, “संजय की मौत की खबर बहुत दुखद और चौंकाने वाली है. यह हमें याद दिलाती है कि हमारी जिंदगी और वो चीजें जिन्हें हम बहुत गंभीरता से लेते हैं, असल में कितनी क्षणिक हैं… एक पल में सब कुछ खत्म हो सकता है.”
शालिनी पासी और संजय कपूर की आखिरी बातचीत
शालिनी पासी ने संजय कपूर संग अपनी आखिरी बातचीत को लेकर कहा, मैं अक्सर उससे और उसके परिवार से दिल्ली में मिलती रहती थी. वह हमेशा अपनी पत्नी प्रिया के साथ रहता था, जब भी मैं उससे मिलती थी. मैं उन्हें और उनके परिवार को दिल से संवेदनाएं देती हूं. संजय और प्रिया ने मुझे ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ की सफलता पर बधाई दी थी. वह खुश थे कि मैं उस सीरीज में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रही थी. दोनों को यह बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे इसके लिए खुशी जताई थी.”
कंगना रनौत बोलीं- बहुत दुखद खबर
संजय कपूर के निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी दुख जताया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, इसपर यकीन नहीं हो रहा कि संजय कपूर पोलो ग्राउंड पर थे और एक मधुमक्खी उनके मुंह के अंदर चला गया और उन्हें डंक मार दिया. उनकी सांस की नली बंद हो गई और वह सांस नहीं ले पाए. जिसके बाद उन्होंने खेल बीच में रोक दिया और फिर कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. बहुत दुखद खबर.