Sunjay Kapur Funeral: उद्योगपति और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया. लंदन में पोलो मैच के दौरान 53 साल के संजय को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. संजय के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है. दरअसल, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होना है और उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया जा रहा है. संजय के पास अमेरिकी नागरिकता थी और कानूनी औपचारिकताओं की वजह से उनके अंतिम संस्कार में देरी हो रही.
संजय कपूर का अंतिम संस्कार कब होगा?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर के अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है और इसकी वजह उनकी नागरिकता बताई जा रही है. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, संजय अमेरिकी नागरिक थे और उनका निधन लंदन में हुआ था. ऐसे में उनका पार्थिव शरीर भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है. बताया गया है कि अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा, जिसकी पुष्टि खुद संजय कपूर के ससुर अशोक सचदेव ने बताया है. उन्होंने कहा कि ” कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा.”
संजय कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता नहीं चला था लंबा
साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से करिश्मा कपूर ने शादी की थी. अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने ये शादी की थी. संजय और करिश्मा के दो बच्चे है- कियान और समायरा. दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और ये शादी साल 2016 में टूट गई. डिवोर्स के बाद एक्स कपल कई बार अपने बच्चों के लिए साथ आए. वह अक्सर उनके जन्मदिन साथ मिलकर मनाते थे. संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का भी कियान और समायरा के साथ अच्छे संबंध थे. प्रिया उनके साथ अपने इंस्टाग्राम पर तसवीरें भी शेयर कर चुकी है.
यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल