Sunjay Kapur-Karisma Kapoor: बिजनेसमैन संजय कपूर का इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के विंडसर में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके अचानक चले जाने से परिवार वाले दुखी हो गए. इसी बीच, उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि वह संजय से कैसे मिलीं और कैसे वे अपनी पिछली शादियों से हुए बच्चों की वजह से एक लविंग परिवार बन गए और कैसे उनकी और करिश्मा कपूर की शादी पारंपरिक तरीके से नहीं हुई थी.
संजय की करिश्मा संग शादी पर क्या बोली थी प्रिया सचदेव
प्रिया सचदेव ने स्क्रीन संग इंटरव्यू में संजय की करिश्मा कपूर से शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा, “संजय की पिछली शादी एक पारंपरिक शादी नहीं थी.. उस शादी से उनके दो खूबसूरत बच्चे थे. हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं और आज हम एक खूबसूरत मिश्रित परिवार हैं.” हालांकि प्रिया ने करिश्मा का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन संजय ने करिश्मा से शादी करने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की थी.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2002 में हुई थी. दोनों दो बच्चों के माता-पिता थे, जिनका नाम कियान और समायरा हैं, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. कपल ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए थे. करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जबकि संजय ने आरोप लगाया कि उसने केवल पैसों के लिए उससे शादी की थी.
रणधीर कपूर नहीं चाहते थे करिश्मा और संजय की हो शादी
करिश्मा के पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर हमेशा से ही संजय और करिश्मा की शादी के विरोध में थे. 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, रणधीर ने संजय पर निशाना साधते हुए कहा, “संजय एक थर्ड क्लास आदमी है… हर कोई हमारी साख जानता है. हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमें न केवल पैसे मिले हैं, बल्कि हमारा हुनर हमें जीवन भर सहारा दे सकता है… मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे… पूरी दिल्ली जानती है कि वह कैसा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.”
करिश्मा ने नहीं की दोबारा शादी
संजय से अलग होने के बाद करिश्मा ने कभी दोबारा शादी नहीं की और न ही किसी के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ी. 2022 में, करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक सेशन आयोजित किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर कभी शादी करेंगी, तो अभिनेत्री ने GIF साझा किया और लिखा, “निर्भर करता है.”
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका