बॉलीवुड स्टार सनी देओल का क्रेज दर्शकों के बीच खत्म नहीं हुआ है और ये बात उनकी लेटेस्ट रिलीज मूवी जाट ने दिखा दिया. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और अच्छा प्रदर्शन किया. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, वरुण धवन जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इस बीच फादर्स डे के मौके पर गदर एक्टर ने अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या लिखा.
धर्मेंद्र के नाम सनी देओल ने लिखा भावुक पोस्ट
अपने पिता धर्मेंद्र के साथ सनी देओल ने दो तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी फादर्स डे, पापा. आपकी ताकत, आपका प्यार और आपकी सीख ने मुझे आज जो कुछ भी हूं, वह बनाया है. आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है. हमेशा आपकी राह पर चलने की कोशिश करता हूं.आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा. पहली फोटो में दोनों एक्टर्स साथ में बैठे दिख रहे हैं और दूसरी तसवीर में सनी के बचपन की है. इस फोटो में धर्मेंद्र उनपर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
बॉर्डर 2 को लेकर सामने आया ये अपडेट
बॉर्डर 2 की कमान डायरेक्टर अनुराग सिंह ने संभाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा दिखेंगे. कहा जा रहा है कि हाउसफुल फेम सोनम, दिलजीत के साथ रोमांस करेंगी. सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग 2-3 महीने में कंप्लीट हो जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल थिएटर्स में आएगी.