23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol Upcoming Movies: घातक के री-रिलीज से होगा धमाका, इन 6 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे सनी देओल

Sunny Deol Upcoming Movies: थिएटर में एक बार फिर से सनी देओल की फिल्म घातक रिलीज हो रही है. ऐसे में आज आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसमें बॉर्डर 2, गदर 3 शामिल हैं.

Sunny Deol Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस समय अपनी फिल्म घातक के री-रिलीज को लेकर सुर्खियों में है. निर्देशक राजकुमार संतोषी की ये मूवी एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जी हां, मूवी 28 सालों बाद अब 21 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी. सनी की ये मूवी सुपरहिट थी और अब देखना है कि दोबारा रिलीज होने पर ये दर्शकों पर अपना जादू चला पाती है या नहीं. तो चलिए आज आपको उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.

जाट

सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में वह दमदार एक्शन करते दिखेंगे. मूवी में रणदीप हुड्डा विलेन बने हैं और उसका लुक रिवील हो चुका है. रणदीप फिल्म में सनी के साथ फाइट करते दिखेंगे. मूवी में विनीत कुमार सिंह भी अहम किरदार करते दिखेंगे. इसका ट्रेलर 22 मार्च को मेकर्स जारी करेंगे.

लाहौर 1947

सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इसमें उनके अपोजिट प्रीति जिंटा है. फिल्म में शबाना आजमी और अली फजल भी हैं. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दर्शक सनी के बेटे करण देओल को भी देख पाएंगे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

बॉर्डर 2

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं. ये फिल्म साल 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है. फिल्म का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें सनी के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ थे.

सफर

सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म सफर की शूटिंग कंप्लीट कर ली है. फिल्म में एक्टर फैमली मैन इमेज में दिखेंगे और इसका निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. कहा जा रहा है ये ओटीटी पर रिलीज होगी और इस साल के अंत कर आएगी. फिल्म में सनी के अलावा दर्शन जरीवाला और सिमरन बग्गा भी हैं.

रामायण

नीतेश तिवारी की रामायण साल 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, साउथ सुपरस्टार यश, लारा दत्ता जैसे स्टार्स काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी इसमें हनुमान का किरदार प्ले करते दिखेंगे.

गदर 3

गदर 2 से सनी देओल की वापसी बड़े पर्दे पर हुई थी. गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अनिल शर्मा गदर 3 पर काम कर रहे हैं. फिल्म में सनी काम करेंगे. हालांकि अन्य कौन से स्टार्स होंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel