24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक संग अफेयर की अफवाहों पर तमन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे बहुत बुरा लगा…

तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने ब्रेकअप और पुराने लिंकअप को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस फिलहाल सिंगल हैं. हाल ही में उन्होंने विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग जुड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. तमन्ना ने साफ किया कि उन्होंने इन दोनों को कभी डेट नहीं किया.

तमन्ना भाटिया हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थी. एक्ट्रेस विजय वर्मा के साथ वह रिलेशनशिप में थी. हालांकि अब दोनों साथ में नहीं है और तमन्ना सिंगल है. एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्प वह अफवाह थी जिसमें उनका नाम क्रिकेटर विराट कोहली के साथ जुड़ा था. इसके अलावा तमन्ना का नाम पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि एक्ट्रेस ने उन दोनों को डेट किया है. अब इन अफवाहों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विराट कोहली संग डेटिंग रुमर्स पर तमन्ना ने किया रिएक्ट

द लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत में तमन्ना भाटिया ने विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक के साथ अपने डेटिंग रुमर्स को लेकर बात की. तमन्ना ने विराट संग अपने रिश्ते को लेकर कहा, ”मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक बार मिली हूं. मैं शूट के बाद उनसे कभी नहीं मिली. ना मैंने उनसे बात की, ना उनसे मिली हूं. ” बता दें कि तमन्ना और विराट ने साल 2010 में शूट किया था जिसके बाद उनके डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी.

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग शादी के अफवाह पर क्या बोली एक्ट्रेस?

सोशल मीडिया पर एक और अफवाह उड़ी थी जिसमें बताया गया कि तमन्ना भाटिया ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से सबसे छिपकर शादी कर ली. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए हंसते हुए कहा, “मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक. इंटरनेट बड़ी मजेदार जगह है. हां, इंटरनेट के मुताबिक मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी.” एक्ट्रेस ने फिर कैमरे की तरफ देखते हुए हाथ जोड़कर कहा, मुझे माफ कीजिएगा सर. आपके 2-3 बच्चे है. मुझे नहीं पता आपकी लाइफ के बारे में.

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel