Tamannah-Vijay: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. वे इस जोड़ी को वापस से एक साथ देखना चाहते हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरें फेक हैं. दरअसल, यह वीडियो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बर्थडे की है, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक वन पीस और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड कोट स्टाइल किया है. वैसे तो तमन्ना हर ऑउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इस बार नेटिजन्स का ध्यान उनके कोट ने अपनी तरफ खींचा है. यूजर्स का मानना है कि यह कोट विजय वर्मा का है. ऐसे में अब वह लगातार कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘कोट विजय का है.’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘विजय का कोट पहन लिया है टैमी ने. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोट तो विजय का ही लग रहा है.’ साथ ही यूजर्स यह अटकलें लगा रहे हैं कि इन दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है.