24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस समय…

Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया इन-दिनों रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डेटिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इंस्टाग्राम पर माइन लिखना, फिर एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट होने से लेकर रैंप वॉक करते हुए फ्लाइंग किस देने ने खूब चर्चा बटोरी. अब एक्ट्रेस ने स्काई फोर्स एक्टर को डेट करने पर बात की.

Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया इन-दिनों चर्चा में बनी हुई है. जी हां एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर वीर पहाड़िया संग स्पॉट किया गया था. दोनों से दोनों की डेटिंग रूमर्स को हवा मिली. अब इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अभिनेत्री ने रैंप वॉक करते हुए वीर को फ्लाइंग किस दिया. जिसके बाद नेटिजन्स कहने लगे कि स्टार्स ने अपने रिश्ते को फाइनली ऑफशियल कर दिया है. अब तारा ने स्काई फोर्स अभिनेता वीर पहरिया के साथ चल रही डेटिंग अफवाहों पर फाइनली चुप्पी तोड़ी है.

वीर पहाड़िया को डेट करने पर क्या बोली तारा सुतारिया

तारा सुतारिया ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, “यह बहुत ही प्यारा लगता है, जब आपको लोग ऑनलाइन देख और पढ़ रहे होते हैं.” हालांकि, जब उनसे वीर पहरिया के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने न तो अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया, न ही इससे इनकार किया. एक्ट्रेस ने बस कहा, “मुझे माफ करना, मैं इस समय इस बारे में बात नहीं कर पाऊंगी.”

वीर को तारा ने कहा था माइन

वीर और तारा का रोमांटिक पल तब वायरल हुआ, जब तारा ने एपी ढिल्लन के साथ अपने म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ की तस्वीरें शेयर कीं, जिसपर वीर ने लाल दिल और स्टार इमोजी के साथ कमेंट किया. एक्ट्रेस ने भी रेड हार्ट और बुरी नजर वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘माइन’. फैन्स ने तुरंत मान लिया कि स्टार्स ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है. तारा इससे पहले अदार जैन को डेट कर रही थी, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं वीर को लेकर अफवाह थी कि वह सारा अली खान को डेट कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमन ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोले- अभीरा से शादी…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel