Thandel OTT Release: साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी और नागा चैतन्य की ‘थंडेल’ ने 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद गदर मचा दिया. चंदू मोंडेती की इस फिल्म के शानदार परफॉरमेंस ने दर्शकों और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें भी बटोरीं. अब यह फिल्म जल्द ही अपना डिजिटल डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है. इस फिल्म की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों से जुड़ी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में आपको प्यार, अलगाव, इमोशन और ड्रामा का एक बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आपने थिएटर्स में इस फिल्म को मिस कर दिया है, तो अब घर बैठे ही इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. आइए बताते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी ‘थंडेल’.
कब और कहां स्ट्रीम होगी थंडेल?
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज के जरिए ‘थंडेल’ की डिजिटल डेब्यू की जानकारी दी है. फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने नीचे कैप्शन में लिखा, ‘सीमाओं के पार एक यात्रा, सीमाओं से परे एक कहानी. थंडेल देखें, 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में!’
दिल छू लेने वाली कहानी
थंडेल की कहानी श्रीकाकुलम में रहने वाले चोडिपिल्ली मुसलय्या नाम के एक युवा मछुआरे की है, जो साल 2000 में काम से गुजरात गया था. उस वक्त जीपीएस का इस्तेमाल नहीं होता था, जिसकी वजह से अक्सर मछुआरे बॉर्डर गलती से पार कर लेते थे. एक रात, चोडिपिल्ली नाव सीमा पार कर जाता है और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे जासूस समझकर हिरासत में ले लेते हैं. अब फिल्म में भी इसी कहानी को एक रोमांटिक टच देकर दोहराया गया है.
यह फिल्म राजू (नागा चैतन्य) और उसकी प्रेमिका बुज्जी (साई पल्लवी) के इर्द-गिर्द घूमती है. राजू शादी से पहले जब मछली पकड़ने जा रहा होता है, तब बुज्जी उसे कई बार जाने से रोकती है, लेकिन वह नहीं मानता है और समंदर में निकल जाता है. उसी रात एक शक्तिशाली तूफान आता है और उसकी नाव बॉर्डर पार कर जाती है, जिसके बाद वहां के अधिकारी उसे पकड़ लेते हैं. ऐसे में उसकी प्रेमिका उसे वापस लेने की हर मुमकिन कोशिश करती है. कुल मिलाकर यह दिल छू लेने वाली कहानी उसके बचने और घर वापस आने के संघर्ष पर केंद्रित है.
थंडेल’ की स्टार कास्ट
‘थंडेल’ का निर्देशन चंदू मोंडेती की ओर से किया गया है. वहीं, कहानी कार्तिक थीडा ने लिखी है. जबकि, फिल्म में राजू के रोल में नागा चैतन्य और सत्या के रोल में साई पल्लवी नजर आ रहे हैं. प्रकाश बेलावाड़ी एक पाकिस्तानी जेलर और आडुकलम नरेन चित्ता की भूमिका में हैं. दिव्या पिल्लई चंद्रा बनी हैं और करुणाकरण मुरली के किरदार में है. सत्या के पिता बबलू पृथ्वीराज बने हैं और कल्पा लता को राजू की मां के रोल में सकते हैं.