24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Bhootnii OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ये फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, नोट कर लें टाइम

The Bhootnii OTT Release Date: संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म को दर्शकों ने भी नकार दिया था. हालांकि कहानी की कुछ नेटिजन्स ने तारीफ की थी. अगर अभी तक आपने इस हॉरर ड्रामा को एंजॉय नहीं किया है, तो अब ये ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

The Bhootnii OTT Release Date: संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की और ये फ्लॉप हो गई. कहानी शांतनु नामक एक कॉलेज छात्र की है, जो सेंट विंसेंट कॉलेज के भूतिया “वर्जिन ट्री” के नीचे प्रार्थना करने के बाद अनजाने में मोहब्बत नामक एक आत्मा के चंगुल में फंस जाता है. अगर आपने अभी तक हॉरर ड्रामा नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर आने के लिए तैयार है.

किसी ओटीटी पर दस्तक देगी द भूतनी

प्यार, दहशत और जुनूनी भूतनी, जब भूत बाबा से टकराती है, तो पागलपन अनलिमिटेड हो जाता है. संजय दत्त की ये फिल्म जी5 और जी सिनेमा पर 18 जुलाई को रात 8 बजे से स्ट्रीम और प्रीमियर होगा. ओटीटी दिग्गज ने मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए ये खुशखबरी शेयर की है.

क्या है भूतनी की कहानी

दिल्ली के काल्पनिक सेंट विंसेंट कॉलेज में स्थापित, यह कहानी एक रहस्यमय “वर्जिन ट्री” के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रोमांटिक लोगों की ओर से काफी माना जाता है. हालांकि, हर साल होलिका दहन की पूर्व संध्या पर एक छात्र की रहस्यमयी मौत के साथ एक भयावह घटना सामने आती है. स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, इस पेड़ पर एक महिला आत्मा का वास है, जो हर साल बदला लेने के लिए लौटती है.

इतना कमा पाई द भूतनी

संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे बड़े नामों की मौजूदगी के बावजूद, भूतनी को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली. फिल्म केवल 12.52 करोड़ (नेट इंडिया) की कमाई कर पाई. इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था. हॉरर ड्रामा अजय देवगन की रेड के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी.

यह भी पढ़ें- Maalik First Review: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप या हिट, फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel