The Bhootnii OTT Release Date: संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की और ये फ्लॉप हो गई. कहानी शांतनु नामक एक कॉलेज छात्र की है, जो सेंट विंसेंट कॉलेज के भूतिया “वर्जिन ट्री” के नीचे प्रार्थना करने के बाद अनजाने में मोहब्बत नामक एक आत्मा के चंगुल में फंस जाता है. अगर आपने अभी तक हॉरर ड्रामा नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर आने के लिए तैयार है.
किसी ओटीटी पर दस्तक देगी द भूतनी
प्यार, दहशत और जुनूनी भूतनी, जब भूत बाबा से टकराती है, तो पागलपन अनलिमिटेड हो जाता है. संजय दत्त की ये फिल्म जी5 और जी सिनेमा पर 18 जुलाई को रात 8 बजे से स्ट्रीम और प्रीमियर होगा. ओटीटी दिग्गज ने मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए ये खुशखबरी शेयर की है.
क्या है भूतनी की कहानी
दिल्ली के काल्पनिक सेंट विंसेंट कॉलेज में स्थापित, यह कहानी एक रहस्यमय “वर्जिन ट्री” के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रोमांटिक लोगों की ओर से काफी माना जाता है. हालांकि, हर साल होलिका दहन की पूर्व संध्या पर एक छात्र की रहस्यमयी मौत के साथ एक भयावह घटना सामने आती है. स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, इस पेड़ पर एक महिला आत्मा का वास है, जो हर साल बदला लेने के लिए लौटती है.
इतना कमा पाई द भूतनी
संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह जैसे बड़े नामों की मौजूदगी के बावजूद, भूतनी को बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली. फिल्म केवल 12.52 करोड़ (नेट इंडिया) की कमाई कर पाई. इसे 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था. हॉरर ड्रामा अजय देवगन की रेड के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी.
यह भी पढ़ें- Maalik First Review: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप या हिट, फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स