The Diplomat Collection Day 6: जॉन अब्राहिम अपनी नई पोलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चे में हैं, जो 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम के काम की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने खूब सराहना की, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म की हालत खस्ता हो गई है. 50 करोड़ के बजट पर तैयार हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, दूसरे दिन और तीसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 4.65 करोड़ का कारोबार किया. जबकि, चौथे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने महज 1.5 करोड़ रूपए ही कमाए. पांचवे दिन इसकी हालत में कुछ सुधार देखने को मिला और फिल्म ने 1.45 करोड़ कमाए. अब ‘द डिप्लोमैट’ के छठे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देखकर फिल्म का हाल बेहाल लग रहा है.
‘द डिप्लोमैट’ का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जॉन अब्राहम की साल 2024 में आई फिल्म ‘वेदा’ के फ्लॉप होने के बाद दसरहकों को ‘द डिप्लोमैट’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब वह भी टूटते नजर आ रही है. फिल्म मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल होने के बाद अपने पहले बुधवार को भी सुस्त दिखाई पड़ रही है. ‘द डिप्लोमैट’ ने छठे दिन 1.40 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.89 करोड़ रुपए हो गया है, यानी अब फिल्म अपना आधा बजट निकालने से सिर्फ कुछ दूर है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
‘द डिप्लोमैट’ की अबतक की कमाई
The Diplomat Box Office Collection Day 1- 4.03 करोड़
The Diplomat Box Office Collection Day 2- 4.68 करोड़
The Diplomat Box Office CollectionDay 3- 4.74 करोड़
The Diplomat Box Office Collection Day 4- 1.53 करोड़
The Diplomat Box Office Collection Day 5- 1.51 करोड़
The Diplomat Box Office Collection Day 6- 1.40 करोड़
Total Box Office Collection- 17.4 करोड़
द डिप्लोमैट की कहानी और स्टार कास्ट
द डिप्लोमैट की कहानी राजनयिक जेपी सिंह के एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बाहर निकालने पर केंद्रित है. इसमें जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म में जेपी दीन्ह का किरदार जॉन अब्राहम तो वहीं, सादिया ने फिल्म में उस्मा का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में फंसी हुई है.