Thug Life Advance Booking: साउथ सुपरस्टार कमल हासन, सिलंबरासन और त्रिशा कृष्णन स्टारर ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. मणिरत्नम की ओर से निर्देशित तमिल फिल्म कभी न देखा गया जबरदस्त एक्शन दिखाने का वादा करता है. इस मूवी को मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं एडवांस बुकिंग में किसका बोलबाला रहा.
ठग लाइफ ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
ठग लाइफ ने पहले दिन 2.50 करोड़ रुपये की अच्छी प्री-सेल दर्ज की है. फिल्म ने तमिलनाडु के 200 सिनेमाघरों में 1275 शो में लगभग 1.50 लाख टिकट बेचे हैं. यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्मों अमरन, रायन और थंगालान से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज करने के लिए इसे जल्द ही रफ्तार पकड़नी होगी. तमिलनाडु के अलावा, फिल्म यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी प्री-सेल देख रही है. इसने पहले ही उत्तरी अमेरिका में 315K अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि यह कमल हासन के करियर की बेस्ट ओपनिंग करेगी.
हाउसफुल 5 ने किया इतना कलेक्शन
इसके अलावा 6 जून को अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 भी रिलीज हो रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने लगभग 87.77 लाख रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर फिल्म ने ये आंकड़े हासिल कर लिए हैं. उम्मीद है कि रिलीज के करीब आते ही हाउसफुल 5 की टिकट बिक्री में तेजी आएगी. ब्लॉक की गई सीटों के साथ, फिल्म ने अपनी प्री-सेल से पहले ही लगभग 3.84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे की एक जूते के पीछे निया से हुई फाइट, क्या कर पाएगी भौजी नागिन को टाइट?