Thug Life Flop: मणिरत्नम की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के अगले दिन यानी 6 जून को अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 थिएटर्स में रिलीज हुई. हाउसफुल 5 से ठग लाइफ को कड़ा मुकाबला मिला. हालांकि ठग लाइफ की कमाई कुछ दिन में ही कम हो गई और बॉक्स ऑफिस पर ये फुस्स हो गई. मूवी में कमल हासन का स्टार पावर कुछ काम नहीं आया. अब फिल्म के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
फिल्म ठग लाइफ के फ्लॉप होने पर मणिरत्नम ने किया रिएक्ट
फिल्ममेकर मणिरत्नम ने तेलुगू 123 के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म ठग लाइफ के असफल होने पर कहा, “जो लोग हम दोनों से एक और ‘नायकन’ जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहे थे, उनसे मैं बस इतना ही कहूंगा कि हमें माफ कीजिए. हमारी कभी भी पुराने जैसा कुछ दोहराने की मंशा नहीं थी. और वैसे भी हम ऐसा क्यों करते? हम कुछ बिल्कुल अलग करना चाहते थे. मुझे लगता है कि ये जरूरत से ज्यादा उम्मीद नहीं, बल्कि एक अलग तरह की उम्मीद थी. दर्शकों ने जो सोचा था, हमारी फिल्म उससे बिल्कुल अलग थी.”
ठग लाइफ कब होगी ओटीटी पर रिलीज?
ठग लाइफ ओटीटी पर कब रिलीज होगी, इस बारे में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मूवी अगले महीने नेटफ्लिक्स पर आएगी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि मूवी अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होगी. फिलहाल मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है. फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन ने काम किया हैं. फिल्म ने 18 दिनों में सिर्फ 48. 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये है.