Thug Life Lifetime Collection: मणिरत्नम की ओर से निर्देशित ठग लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था, लेकिन फिल्म मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. मूवी में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन ने लीड रोल निभाया हैं. मूवी अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चव, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 के रिलीज से एक दिन पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जहां हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही, तो दूसरी तरफ ठग लाइफ की बैंड बज गई. मूवी ने कछुए की स्पीड में कमाई की. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना हुआ.
ठग लाइफ का लाइफटाइम कलेक्शन
ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन 0.01 करोड़ रुपये, हिंदी में 18वें दिन 0.01 और तेलूगु में 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन 48. 13 करोड़ रुपए ही है. जबकि दुनियाभर में मूवी 97.4 करोड़ ही कमा पाई. 100 करोड़ का आंकड़ा मूवी पार करने में नाकाम रही. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है.
ठग लाइफ के बारे में
साल 1987 में फिल्म नायकन में कमल हासन और मणिरत्नम ने साथ में काम किया था. अब जाकर इतने सालों बाद दोनों फिल्म ठग लाइफ में साथ में आए. मूवी में कमल हासन के अपोजिट तृषा कृष्णन नजर आई है. ज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज ने फिल्म का निर्माण किया है. कुछ समय से फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें चल रही है. कहा जा रहा है ये मूवी अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल मेकर्स ने अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है.