23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thug Life Lifetime Collection: 200 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ फ्लॉप हुई या हिट? चौंकाने वाला है कलेक्शन

Thug Life Lifetime Collection: मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर शुरुआत में सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. इसमें कमल हासन और तृषा कृष्णन जैसे बड़े स्टार्स थे. चलिए आपको बताते हैं फिल्म का कुल लाइफटाइम कलेक्शन कितना रहा.

Thug Life Lifetime Collection: मणिरत्नम की ओर से निर्देशित ठग लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था, लेकिन फिल्म मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. मूवी में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन ने लीड रोल निभाया हैं. मूवी अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चव, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 के रिलीज से एक दिन पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. जहां हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही, तो दूसरी तरफ ठग लाइफ की बैंड बज गई. मूवी ने कछुए की स्पीड में कमाई की. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना हुआ.

ठग लाइफ का लाइफटाइम कलेक्शन

ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. sacnilk के मुताबिक फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन 0.01 करोड़ रुपये, हिंदी में 18वें दिन 0.01 और तेलूगु में 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन 48. 13 करोड़ रुपए ही है. जबकि दुनियाभर में मूवी 97.4 करोड़ ही कमा पाई. 100 करोड़ का आंकड़ा मूवी पार करने में नाकाम रही. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है.

ठग लाइफ के बारे में

साल 1987 में फिल्म नायकन में कमल हासन और मणिरत्नम ने साथ में काम किया था. अब जाकर इतने सालों बाद दोनों फिल्म ठग लाइफ में साथ में आए. मूवी में कमल हासन के अपोजिट तृषा कृष्णन नजर आई है. ज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज ने फिल्म का निर्माण किया है. कुछ समय से फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें चल रही है. कहा जा रहा है ये मूवी अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल मेकर्स ने अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया है.

यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप? आमिर की फिल्म को 5वें दिन लगा तगड़ा झटका, कलेक्शन ने चौंकाया

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel