Thug Life: मणि रत्नम और कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को जारी किया गया और यह आते ही चर्चा का विषय बन गया. ट्रेलर में जहां कमल हासन के एक्शन को सराहा गया, वहीं उनसे आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन्स पर आलोचना भी शुरू हो गई. खासकर अभिरामी और तृषा कृष्णन के साथ उनके इंटिमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
अब इस विवाद पर तृषा कृष्णन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि वह फिल्म साइन करने से पहले ही इस आलोचना के लिए तैयार थीं.
तृषा का बेबाक जवाब
तृषा कृष्णन ने हाल ही में मुंबई में हुए प्री-रिलीज इवेंट में इस विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जब ये फिल्म अनाउंस हो रही थी, मुझे तभी एहसास हो गया था कि ऐसा कुछ होगा, और मैं इसके लिए तैयार थी.”
उन्होंने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में बताया कि कमल हासन के साथ काम करना उनके लिए हमेशा एक सुरक्षित अनुभव रहा है. वह बोलीं, “कमल सर मेरे करियर के मेंटॉर हैं. उनके साथ और मणि सर के निर्देशन में काम करना मेरे लिए हमेशा सहज रहा है.”
तीसरी बार कमल और तृषा की जोड़ी
यह पहली बार नहीं है, जब तृषा और कमल हासन साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘मनमधन अंबु’ और ‘थुंगा वनम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अब ‘ठग लाइफ’ में दोनों की तीसरी जोड़ी बन रही है.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
कमल हासन और मणि रत्नम की पिछली फिल्म ‘नायकन’ 1987 में आई थी. उस फिल्म में कमल ने ‘शक्तिवेल नायकन’ का किरदार निभाया था, और ‘ठग लाइफ’ में वो एक बार फिर ‘रंगराया शक्तिवेल नायकन’ के किरदार में लौट रहे हैं.
अब दोनों फिल्मों में एक नाम होने की वजह से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि दोनों फिल्मों का आपस में कुछ कनेक्शन है. वहीं, ठग लाइफ के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कमल हासन के साथ STR (सिलंबरासन), तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा और जोजू जॉर्ज जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़े: Hera Pheri 3 के विवादों के बीच परेश रावल ने किया एक और ट्वीट, लिखा – ‘सारे मुद्दे…’