Tiger vs Pathaan: बॉलीवुड के दो मेगा सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का सपना देख रहे फैंस को इस वक्त थोड़ा झटका लग सकता. क्योंकि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिलहाल होल्ड पर डाल दी गई है. दरअसल, ‘पठान’ की धमाकेदार सफलता और ‘टाइगर 3’ की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स को नई दिशा देने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें लगता है कि अब इन फिल्मों की कहानियों में दोहराव महसूस होने लगा है. इसलिए ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसे मेगा प्रोजेक्ट को नया विजन और फ्रेश अप्रोच के साथ पेश करने के लिए समय लिया जा रहा है.
क्यों होल्ड पर गई ‘टाइगर वर्सेस पठान’?
‘टाइगर 3’ की उम्मीद से कम परफॉर्मेंस के बाद मेकर्स स्पाई यूनिवर्स में बदलाव लाना चाहते हैं. पहले फिल्म को 2026 में शूट और 2027 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसकी टाइमलाइन टाल दी गई है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले थे, जिन्होंने ‘पठान’ को डायरेक्ट किया था. अब इस समय यशराज फिल्म्स ने अपना ध्यान ‘धूम 4’ पर शिफ्ट कर दिया है. इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर का नाम भी चर्चा में है. वहीं, अयान मुखर्जी को फिल्म का डायरेक्शन सौंपे जाने की खबरें हैं.
स्पाई यूनिवर्स में आगे क्या?
वाईआरएफ अब ‘पठान 2’ और ‘वॉर 2’ पर काम कर रहा है. ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे. यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.
हालानकी, ‘टाइगर वर्सेस पठान’ को लेकर कोई अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि यह मेगा क्लैश भविष्य में जरूर देखने को मिलेगा.