27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ulajh: रेखा ने जान्हवी के पोस्टर को देख क्यों किया किस, टिकट खरीदने से पहले जानें कैसी है फिल्म

फिल्म ‘उलझ’ में जान्हवी कपूर का एक अलग अवतार फैंस को देखने मिलेगा. आज मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसपर सुबह से ही एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं.

Ulajh Twitter Review: जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ आज रिलीज हो गई है. उलझ एक्ट्रेस की इस साल की दूसरी रिलीज मूवी है और इसमें वो काफी गंभीर रोल में दिखी है. सुधांशु सरिया की निर्देशित फिल्म उलझ में गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन ने भी अहम किरदार प्ले किया हैं. एक्ट्रेस इसमें एक यंग आईएफएस अधिकारी बनी है. फिल्म की टक्कर अजय देवगन और तब्बू की मूवी औरों में कहां दम था से हो रही है. आपको बताते है फिल्म को लेकर एक्स पर पब्लिक क्या कह रही है.

उलझ को लेकर ऐसे आ रहे सोशल मीडिया पर रिव्यू

जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब से ही दर्शक मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं. अब एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, जान्हवी कपूर उलझ में सबसे ज्यादा साइन कर रही है. एक बार फिर उन्होंने एक अभिनेत्री के तौर पर अपनी काबिलियत साबित की है, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है. एक यूजर ने लिखा, उलझ के साथ जान्हवी कपूर ने वाकई खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर साबित कर दिया है. खास तौर पर, क्लाइमेक्स में उनकी अदाकारी ने मेरा दिल जीत लिया है.

Also read: Janhvi kapoor: बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली है कपूर खानदान की लाडली, फिल्म उलझ और देवरा से रचेगी नया इतिहास

Also read:जाह्नवी कपूर: बॉलीवुड में तूफान मचाने वाली फैशन सेंसेशन

रेखा ने जान्हवी कपूर के पोस्टर को चूमा

वहीं, उलझ के स्पेशल स्क्रीनिंग में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा पहुंचीं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. instant bollywood के इस वीडियो में रेखा फिल्म के पोस्टर को देखकर उसमें जान्हवी को छूती है और फिर किस करती है. ऐसा लग कि जैसे रेखा, श्रीदेवी की बेटी को अपना आशीर्वाद दे रही हो. वहीं, दोनों एक्ट्रेसेस ने साथ में पैपराजी को साथ में पोज भी दिया. जान्हवी ने बड़े ही प्यार से रेखा को गले भी लगाया. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

Entertainment Trending Videos

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel