Cannes 2025: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में उर्वशी रौतेला सिजलिंग अवतार में रेड कार्पेट पर नजर आई. उन्होंने नीले, लाल और पीले रंग के आकर्षक शेड्स वाली स्ट्रैपलेस, स्ट्रक्चर्ड आउटफिट पहन रखा था. जिसके साथ क्रिस्टल-जड़ित तोता क्लच कैरी किया. अभिनेत्री अपनी ड्रेस और खूबसूरती का जलवा रेड कार्पेट पर खुशी-खुशी दिखा रही थी. तभी एक शख्स आया और उन्हें रेड कार्पेट खाली करने के लिए कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में उर्वशी रौतेला कान्स के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अदाओं के साथ पोज दे रही थी. हालांकि, जल्द ही उन्हें रेड कार्पेट खाली करने के लिए कहा जाता है. नेटिजेंस को संदेह है कि उर्वशी को कार्पेट खाली करने के लिए इसलिए कहा गया, क्योंकि वह लंबे समय से पोज दे रही थीं और कार्पेट पर कब्जा जमाए बैठी थीं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह तो गलत बात है… आप किसी को ऐसे इनवाइट करके नहीं कह सकते जाने को. एक अन्य यूजर ने कहा, ये क्या बात हुई उर्वशी को रेड कार्पेट खाली करने को कहा… कितनी शर्मिंदगी हुई होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, डाकू महाराज से बड़ी सफलता हासिल करने के बाद, अभिनेत्री ने हाल ही में घुसपैठिया की शूटिंग पूरी की. यह फिल्म प्रसिद्ध तमिल फिल्म थिरुट्टा पायले 2 की रीमेक है.
यह भी पढ़ें- Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉर्डर 2 नहीं OTT फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, मचाएंगे तबाही