23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cannes 2025: उर्वशी रौतेला को रेड कार्पेट से हटाते नजर आए सिक्योरिटी गार्ड्स, Viral Video ने बढ़ाई हलचल

Cannes 2025: बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी ग्लैमरस अदाओं से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस की नजरें टिंकी रह गई. इसी बीच उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह पोज दे रही हैं, इसी बीच एक शक्स आता है और उन्हें वहां से हटा देता है.

Cannes 2025: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में उर्वशी रौतेला सिजलिंग अवतार में रेड कार्पेट पर नजर आई. उन्होंने नीले, लाल और पीले रंग के आकर्षक शेड्स वाली स्ट्रैपलेस, स्ट्रक्चर्ड आउटफिट पहन रखा था. जिसके साथ क्रिस्टल-जड़ित तोता क्लच कैरी किया. अभिनेत्री अपनी ड्रेस और खूबसूरती का जलवा रेड कार्पेट पर खुशी-खुशी दिखा रही थी. तभी एक शख्स आया और उन्हें रेड कार्पेट खाली करने के लिए कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में उर्वशी रौतेला कान्स के रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अदाओं के साथ पोज दे रही थी. हालांकि, जल्द ही उन्हें रेड कार्पेट खाली करने के लिए कहा जाता है. नेटिजेंस को संदेह है कि उर्वशी को कार्पेट खाली करने के लिए इसलिए कहा गया, क्योंकि वह लंबे समय से पोज दे रही थीं और कार्पेट पर कब्जा जमाए बैठी थीं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह तो गलत बात है… आप किसी को ऐसे इनवाइट करके नहीं कह सकते जाने को. एक अन्य यूजर ने कहा, ये क्या बात हुई उर्वशी को रेड कार्पेट खाली करने को कहा… कितनी शर्मिंदगी हुई होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, डाकू महाराज से बड़ी सफलता हासिल करने के बाद, अभिनेत्री ने हाल ही में घुसपैठिया की शूटिंग पूरी की. यह फिल्म प्रसिद्ध तमिल फिल्म थिरुट्टा पायले 2 की रीमेक है.

यह भी पढ़ें- Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉर्डर 2 नहीं OTT फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, मचाएंगे तबाही

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel