24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaani Kapoor Net Worth: ‘रेड 2’ में अजय देवगन संग रोमांस करने वाली वाणी हैं करोड़ों की मालकिन, 23 बार KISS कर बटोरीं सुर्खियां

Vaani Kapoor Net Worth: वाणी कपूर इस समय अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में है. फिल्म में वह अजय देवगन के साथ रोमांस करती दिखी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने रेड 2 के लिए कितनी फीस ली है और उनकी नेट वर्थ कितनी है.

Vaani Kapoor Net Worth: वाणी कपूर अपनी नयी फिल्म रेड 2 के रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म में वह अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखी है. फिल्म के ट्रेलर में अजय और वाणी की केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है. वाणी ने साल 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2016 में आई फिल्म बेफिक्रे में काम किया था. बेफिक्रे में उन्होंने रणवीर सिंह को 23 बार किस किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने वॉर, बेल बॉटम, चंडीगढ़ करे आशिकी, खेल खेल में, शमशेरा, रीमेक आहा कल्याणम जैसी मूवीज में काम किया हैं. आइए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ.

वाणी कपूर ने नेट वर्थ

वाणी कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और उसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में डिग्री हासिल की. एक्ट्रेस ने आईटीसी होटल्स में काम किया है. उनका झुकाव बाद में फिल्मों के प्रति हो गया और उन्होंने अपना करियर इसमे बनाने का सोचा. हालांकि उनके इस फैसले से उनके पिता खुश नहीं थे, लेकिन उनकी मां ने उनका साथ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वाणी की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपए है. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ऐड, फोटोशूट से भी तगड़ी कमाई करती है. रेड 2 के लिए उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये की फीस ली है.

इस फिल्म को लेकर चर्चा में है वाणी कपूर

वाणी कपूर को अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल इन दिनों में चर्चा है. फिल्म में वाणी ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ काम किया है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक्ट्रेस को फवाद के साथ काम करने पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी. फिल्म के गाने यूट्यूब इंडिया से हटा दिए गए. आरती एस बागड़ी की ओर से निर्देशित ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होने वाली है.

यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel