24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम

निर्देशक अनिल शर्मा की अगली फिल्म का नाम वनवास है. फिल्म में गदर एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे. फिल्म का पहला लुक सामने आ गया है. साथ ही इसके रिलीज डेट का खुलासा भी हो गया है.

Vanvaas Release Date: फिल्म निर्माता अनिल शर्मा पिछले साल गदर 2 लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. मूवी में सनी देओल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा ने मुख्य रोल निभाया था. वहीं, अब अनिल शर्मा अपने नये प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए है. उन्होंने दशहरे के अवसर पर अगली फिल्म वनवास की घोषणा की थी. वनवास का आज पहला पोस्टर सामने आ गया है. फिल्म का पोस्टर काफी जबरदस्त है.

तारा सिंह का बेटा लेकर आ रहा अब फिल्म वनवास

तरण आर्दश ने अपने एक्स पर फिल्म वनवास का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर दिख रहे हैं. नाना के हाथ में एक बैग दिख रहा है और उत्कर्ष के हाथ में दारू की बोतल. दोनों एक-दूसरे को सहारा दिए हुए है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है, अपने ही देते हैं अपनों को- वनवास. मूवी में राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा के साथ-साथ अश्विनी कालसेकर और खुशबू सुंदर भी है.

उत्कर्ष शर्मा बोले- मनोरंजन और भावनाओं की…

उत्कर्ष शर्मा वे अपनी फिल्म वनवास का पोस्टर एक्स पर शेयर कर लिखा है, मनोरंजन और भावनाओं की यात्रा होती है शुरू…मिलते हैं 20 दिसंबर 2024 को. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. वहीं, उत्कर्ष ने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 में तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बेटे जीते का रोल निभाया था. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसका बजट उस समय 18 करोड़ रुपये था.

Also Read- Sunny Deol Birthday: आखिर क्यों शाहरुख खान से 16 साल तक सनी ने नहीं की थी बात, कभी साथ ना काम करने की खाई थी कसम

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel