23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या बेबी जॉन के पिटने पर एटली गंवाएंगे इतने करोड़? वरुण धवन को सुपरस्टार नहीं बना पाए साउथ फिल्ममेकर

Baby John: बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक है. फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रही. अगर फिल्म आने वाले दिनों में ऐसी ही कमाई करती रही तो मेकर्स को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

Baby John: साउथ के लोकप्रिय फिल्म निर्माता एटली ने कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह इन दिनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान उन्होंने ही निर्देशित की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जवान के बाद एटली बेबी जॉन लेकर आए, जिसमें वरुण धवन, कार्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने काम किया है. हालांकि बेबी जॉन का का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशानजनक है. रिलीज के 5 दिनों में मूवी सिर्फ 28 करोड़ ही कमा पाई. अगर फिल्म आने वाले दिनों में ऐसी ही कमाई करती रही तो मेकर्स को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

क्या बेबी जॉन के साथ एटली ने गंवाए इतने करोड़?

एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है और ये बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रही है. इंडिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो अगर वरुण धवन की मूवी का आने वाले दिनों में यही हाल रहा तो फिल्म सिर्फ 60 करोड़ ही कमा पाएगी. ऐसे में मूवी बजट की लागत भी नहीं निकाल पाएगी. रिपोर्ट की मानें तो इस तरह मेकर्स को 100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है.

वरुण धवन की आने वाली फिल्म

वर्कफंट की बात करें तो वरुण धवन पिछली बार वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे, जिसमें उनके अपोजिट सामंथा रूथ प्रभु थी. एक्टर अगली बार सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के साथ काम करते दिखेंगी.

बेबी जॉन की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में की शादी

बेबी जॉन की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंटनी से शादी कर ली है. इन दिनों वह फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. कपल ने शादी की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कीर्ति और एंटनी एक लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 5: बेबी जॉन हिट हुई या फ्लॉप? वरुण धवन की फिल्म ने पुष्पा 2 के आगे टेके घुटने, जानें कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Baby John: वरुण धवन ने बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत वक्त बाद हमें उन्हें…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel