Vicky Kaushal Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों सिर्फ एक फिल्म का दबदबा बना हुआ है, वह है लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित ‘छावा’. इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए अभी 11 दिन ही हुए हैं और वर्ल्डवाइड फिल्म ने लगभग 450 करोड़ तक कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 500 करोड़ के आकड़े को भी पार कर सकता है. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने 344.97 कमाई कर ली है. ऐसे में अब विक्की कौशल को बड़े पर्दे पर दुबारा देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एक्टर के खाते में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार-चार फिल्में शामिल हैं. इनसे एक्टर एक बार फिर थिएटर और दर्शकों के दिलों में राज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
लव एंड वॉर
विक्की कौशल को बड़े स्क्रीन पर रोमांस करते देखने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि एक्टर ने फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस रोमांटिक-ड्रामा के निर्देशन की कमान संजय लीला भंसाली संभालेंगे. वहीं, इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म बड़े बजट पर तैयार की जा रही है, जो 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि, फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.
महावतार: एन एपिक सागा
संभाजी महाराज के बाद विक्की कौशल एक बार फिर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम ‘महावतार: एन एपिक सागा’ है, जिसका निर्देशन ‘स्त्री’ के डायरेक्टर अमर कौशिक करेंगे. इस फिल्म में विक्की चिरंजीवी परशुराम के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में हो चुकी है. यह फिल्म क्रिसमस 2026 के मौके पर रिलीज होगी.
तख्त
ऐतिहासक ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों के बाद विक्की कौशल पोलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
द इम्मोर्टल अश्वत्थामा
विक्की कौशल ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में भी नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण