VIDEO: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं. दोनों को पिछले दिन हाईकोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है. इस बीच धनश्री का एक नया गाना ‘देखा जी देखा’ रिलीज हुआ है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धनश्री शख्स की बेवफाई पर कहती नजर आती हैं. वह बोलती हैं, ‘गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा, देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा.’ अब लोग इस गाने के सामने आते ही इसका कनेक्शन युजवेंद्र चहल से जोड़ रहे हैं.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है ये इनकी ही कहानी है,’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘युजवेंद्र भाई को धोखा क्यों दिया?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुमको भी चहल भाई ने गैरों इ साथ देखा, इसलिए डाइवोर्स हो गया.’
यह भी पढ़े: Amaal Mallik के बदले सुर, परिवार से रिश्ता तोड़ने के पोस्ट को किया डिलीट, कहा- अरमान और मैं एक हैं…